कजरी स्टेशन के समीप छह इंच से अधिक उड़ गया था रेल पटरी का ऊपरी हिस्सा
Advertisement
क्षतिग्रस्त पटरी से गुजर गयी जम्मूतवी एक्सप्रेस
कजरी स्टेशन के समीप छह इंच से अधिक उड़ गया था रेल पटरी का ऊपरी हिस्सा जमशेदपुर : रविवार की सुबह टाटा-जम्मूतवी एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बच गयी. जानकारी के मुताबिक डालटनगंज-गढ़वा रोड स्टेशन के बीच कजरी स्टेशन के समीप डाउन ट्रैक पर रेल पटरी का ऊपर का हिस्सा छह इंच से अधिक उड़ […]
जमशेदपुर : रविवार की सुबह टाटा-जम्मूतवी एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बच गयी. जानकारी के मुताबिक डालटनगंज-गढ़वा रोड स्टेशन के बीच कजरी स्टेशन के समीप डाउन ट्रैक पर रेल पटरी का ऊपर का हिस्सा छह इंच से अधिक उड़ गया था. इसी ट्रैक से टाटा-जम्मूतवी एक्सप्रेस गुजर गयी. यह संयोग था कि कोई हादसा नहीं हुआ.
टाटा-जम्मूतवी के गुजरने के थोड़ी देर बाद इसी ट्रैक से एक मालगाड़ी को गुजरना था. इस दौरान कजरी स्टेशन के पोर्टर पंकज किशोर की नजर पटरी पर पड़ी. तत्काल पंकज ने स्टेशन मास्टर केदार चौधरी को स्थिति से अवगत कराया. इसके बाद मालगाड़ी को कजरी स्टेशन पर ही रोक दिया गया. मामले की जानकारी मिलने पर बरकाकाना कंट्रोल, डालटनगंज के अधिकारी पहुंचे. करीब डेढ़ घंटे बाद डाउन ट्रैक पर रेल परिचालन शुरू हुआ.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement