Jamshedpur News :
दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर रेल मंडल से होकर गुजरने वाली कई लंबी दूरी की ट्रेनें नवंबर में प्रभावित रहेंगी. शालिमार स्टेशन यार्ड के रिमॉडलिंग कार्य के चलते 08 से 24 नवंबर तक कई एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन रद्द या आंशिक रूप से रद्द रहेगा. रेलवे प्रशासन ने बताया कि इस अवधि में कुल 10 एक्सप्रेस ट्रेनों को पूरी तरह रद्द किया गया है, जबकि 6 ट्रेनों का परिचालन सांतरागाछी स्टेशन से शॉर्ट टर्मिनेट या शॉर्ट ओरिजिनेट कर किया जायेगा.ये ट्रेनें रहेंगी रद्द
13 से 21 नवंबर तक 18030 शालिमार-मुंबई लोकमान्य तिलक टर्मिनस (कुर्ला) एक्सप्रेस,08 और 15 नवंबर को 22830 शालिमार-भुज सुपरफास्ट एक्सप्रेस,11 और 18 नवंबर को 22829 भुज-शालिमार सुपरफास्ट एक्सप्रेस,10 और 17 नवंबर को 15022 गोरखपुर-शालिमार साप्ताहिक एक्सप्रेस,11 और 18 नवंबर को 15021 शालिमार-गोरखपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस,11 से 19 नवंबर तक 18029 मुंबई लोकमान्य तिलक टर्मिनस-शालिमार कुर्ला एक्सप्रेस,12, 13 और 19 नवंबर को 12151 मुंबई लोकमान्य तिलक टर्मिनस-शालिमार समरसता एक्सप्रेस,14, 15 और 21 नवंबर को 12152 शालिमार-मुंबई लोकमान्य तिलक टर्मिनस समरसता एक्सप्रेस,15 नवंबर को 20971 उदयपुर सिटी-शालिमार सुपरफास्ट एक्सप्रेस16 नवंबर को 20972 शालिमार-उदयपुर सिटी सुपरफास्ट एक्सप्रेस रद्द रहेंगीये ट्रेनें शॉर्ट टर्मिनेट और ओरिजिनेट
08, 15 और 22 नवंबर को 18049 शालिमार-बादामपहाड़ साप्ताहिक एक्सप्रेस केवल सांतरागाछी से बादामपहाड़ तक चलेगी09, 16 और 23 नवंबर को 18050 बादामपहाड़-शालिमार साप्ताहिक एक्सप्रेस सांतरागाछी तक ही चलेगी18 नवंबर को 12101 मुंबई-शालिमार ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस सांतरागाछी तक ही चलेगी20 नवंबर को 12102 शालिमार-मुंबई ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस सांतरागाछी से चलेगी19 नवंबर को 12905 पोरबंदर-शालिमार सुपरफास्ट एक्सप्रेस सांतरागाछी तक चलेगी21 नवंबर को 12906 शालिमार-पोरबंदर सुपरफास्ट एक्सप्रेस सांतरागाछी से चलेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

