20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Indian Railways News: यात्रीगण कृपया ध्यान दें, दानापुर और थावे एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें रद्द, जानें कारण

कुड़मी आंदोलन खत्म होने के साथ ही ट्रेनों का परिचालन शुरू हो गया है. वहीं, मंगलवार को कई ट्रेनों को रद्द की गयी है. दूसरी ओर, रेल लाइन दोहरीकरण को लेकर धनबाद से गुजरने वाली कई ट्रेनों को रद्द करते हुए कई के परिचालन में अस्थायी बदलाव किया गया है.

Indian Railways News: पश्चिम बंगाल के कौस्तुर और खेमाशोली के पास चल रहे कुड़मी आंदोलन के कारण प्रभावित हुई ट्रेनों का परिचालन शुरू हो गया है. सोमवार को कुछ ट्रेनों का परिचालन शुरू हुआ. मंगलवार को कुछ और ट्रेनों को शुरू कर दिया जायेगा. परिचालन बहाल होने के बावजूद मंगलवार को कुछ ट्रेनों को रद्द किया गया है. इसमें टाटानगर-दानापुर और टाटा-किरीबुरु ट्रेनें शामिल हैं. इसी तरह टाटा-थावे ट्रेन को भी रद्द किया गया है.

10 अप्रैल से ये ट्रेनें चलीं

– ट्रेन संख्या (12810) हावड़ा-मुंबई सीएसएमटी मेल

– ट्रेन संख्या (12827) हावड़ा-पुरुलिया एक्सप्रेस

– ट्रेन संख्या (12813) हावड़ा-टाटा स्टील एक्सप्रेस

– ट्रेन संख्या (18627) हावड़ा-रांची इंटरसिटी

– ट्रेन संख्या (18005) हावड़ा-जगदलपुर एक्सप्रेस

– ट्रेन संख्या (12130) हावड़ा-पुणे आजाद हिंद

– ट्रेन संख्या (12834) हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस

– ट्रेन संख्या (12825) रांची-आनंद विहार एक्सप्रेस

– ट्रेन संख्या (18601) टाटानगर-हटिया एक्सप्रेस

– ट्रेन संख्या (13302) टाटानगर-धनबाद एक्सप्रेस

– ट्रेन संख्या (18085 ) खड़गपुर-रांची एक्सप्रेस

– ट्रेन संख्या (18602) हटिया-टाटानगर एक्सप्रेस

– ट्रेन संख्या (18628) रांची-हावड़ा इंटरसिटी

– ट्रेन संख्या (18616) हटिया-हावड़ा एक्सप्रेस

– ट्रेन संख्या (18019/18020) झाड़ग्राम-धनबाद मेमू

– ट्रेन संख्या (12021/12022) बड़बिल जनशताब्दी

– ट्रेन संख्या (12871/12872) टिटलागढ़-इस्पात

– ट्रेन संख्या (22857) संतरागाछी-आनंद विहार

– ट्रेन संख्या (18033/18034) हावड़ा-घाटशिला मेमू

– ट्रेन संख्या (12860) हावड़ा-सीएसएमटी गीतांजलि

– ट्रेन संख्या (18030) शालीमार-एलटीटी एक्सप्रेस

– ट्रेन संख्या (12019) हावड़ा-रांची शताब्दी एक्सप्रेस

– ट्रेन संख्या (12020 ) रांची-हावड़ा शताब्दी एक्सप्रेस

रेल लाइन दोहरीकरण को लेकर ट्रेनों के परिचालन में अस्थायी बदलाव

वहीं, धनबाद रेल मंडल के रेणुकूट, झारोखास और मयूरपुर रोड स्टेशन पर दोहरीकरण और इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग की कमीशनिंग को लेकर एनआई कार्य किया जाना है. इसे लेकर कई ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है.

Also Read: कुड़मी समाज के आंदोलन खत्म होने के साथ नेशनल हाइवे पर सरपट दौड़ने लगी गाड़ियां, एनएच-49 जाम से मुक्त

रद्द की गई ट्रेनें

– ट्रेन संख्या (13350) पटना-सिंगरौली एक्सप्रेस का परिचालन 12 एवं 13 अप्रैल को

– ट्रेन संख्या (13349) सिंगरौली-पटना एक्सप्रेस का परिचालन 13 एवं 14 अप्रैल को रद्द की गयी है.

आंशिक समापन/प्रारंभ की गई ट्रेनें

– 13 अप्रैल को – ट्रेन संख्या (18613) रांची-चोपन एक्सप्रेस और 12 एवं 14 अप्रैल को ट्रेन संख्या (18631) रांची-चोपन एक्सप्रेस का आंशिक समापन गढ़वा रोड में होगा

– 14 अप्रैल को – ट्रेन संख्या (8614) चोपन-रांची एक्सप्रेस एवं 13 तथा 15 अप्रैल को ट्रेन संख्या (18632) चोपन-रांची एक्सप्रेस का आंशिक प्रारंभ गढ़वा रोड से होगा

– 13 और 14 अप्रैल को ट्रेन संख्या (03343) गोमो-चोपन पैसेंजर स्पेशल का आंशिक समापन बरवाडीह में और 14 अप्रैल को ट्रेन संख्या (03344) गोमो-चोपन पैसेंजर स्पेशल का आंशिक प्रारंभ बरवाडीह से होगा.

मार्ग परिवर्तन

– 13 अप्रैल को ट्रेन संख्या (11448) हावड़ा-जबलपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गढ़वा रोड-डेहरी ऑन सोन-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन- प्रयागराज छिवकी-कटनी साउथ के रास्ते जाएगी

– 13 अप्रैल को ट्रेन संख्या (11447) जबलपुर-हावड़ा एक्सप्रेस कटनी साउथ-प्रयागराज छिवकी-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन-डेहरी ऑन सोन-गढ़वा रोड के रास्ते जायेगी

– 13 को ट्रेन संख्या (19607) कोलकाता-मदार जंक्शन एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गढ़वा रोड-डेहरी ऑन सोन-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन-प्रयागराज छिवकी-कटनी मुरवारा के रास्ते जाएगी

– 13 को ही ट्रेन संख्या (18309) संबलपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस गढ़वा रोड-डेहरी ऑन सोन-पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन-चुनार के रास्ते जाएगी

– 13 अप्रैल को ट्रेन संख्या (12873) हटिया-आनंद विहार टर्मिनस झारखंड एक्सप्रेस गढ़वा रोड-डेहरी ऑन सोन-पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन-चुनार के रास्ते जायेगी

– 12 अप्रैल को ट्रेन संख्या (19413) अहमदाबाद-कोलकाता एक्सप्रेस कटनी मुरवारा-प्रयागराज छिवकी-पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन-डेहरी ऑन सोन-गढ़वा रोड के रास्ते जायेगी

– 12 अप्रैल को ही ट्रेन संख्या (18102) जम्मूतवी-टाटा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग चुनार-पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन-डेहरी ऑन सोन-गढ़वा रोड के रास्ते जाएगी.

रैक की कमी के कारण रद्द रहेगी अल्लपुझा एक्सप्रेस

लिंक रैक की अनुपलब्धता के कारण रांची होकर गुजरने वाली कई ट्रेनें रद्द रहेंगी. इसका असर धनबाद के यात्रियों पर पड़ेगा. इसमें धनबाद से खुलने वाली और गुजरने वाली तीन ट्रेनें हैं.

ये ट्रेनें रहेंगी रद्द

ट्रेन संख्या (13351) धनबाद – अल्लपुजा (एलेप्पी) एक्सप्रेस ट्रेन यात्रा प्रारंभ 12 एवं 13 अप्रैल को रद्द रहेगी, वहीं ट्रेन संख्या (17008) दरभंगा – सिकंदराबाद एक्सप्रेस ट्रेन (वाया राांची) 11 अप्रैल को रद्द रहेगी. ट्रेन संख्या (22824) नई दिल्ली – भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन (वाया मुरी) 11 अप्रैल को रद्द रहेगी.

Also Read: कुड़मी आंदोलन : आज रद्द रहेंगी 72 ट्रेनें, रांची से गुजरने वाली ट्रेनों की जानें स्थिति

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें