इचाक. थाना क्षेत्र के मोक्तमा मुख्य पथ पर छबेलवा के समीप अज्ञात अपराधियों ने गाड़ीसाडम गांव के पंकज कुमार शर्मा के साथ मारपीट कर एक लाख 20 हजार रुपये छीन लिया. घटना 26 जून की रात को घटी. इस संबंध में पंकज कुमार शर्मा ने इचाक थाना में आवेदन दिया है. उसने आवेदन में बताया है कि वह हजारीबाग में अपना काम निपटाने के बाद इचाक पुनाई के रास्ते मोटरसाइकिल से अपने घर दारू प्रखंड के गाड़ीसाडम जा रहा था. जैसे ही वह मोक्तमा गांव के आगे निकला, रास्ते में पहले से खड़े पांच-छह अज्ञात युवकों ने अपनी मोटरसाइकिल बीच सड़क पर आड़े-तिरछा खड़ा कर दी. जिस कारण अचानक ब्रेक लगाने से पंकज सड़क पर गिर गया. इसके बाद युवकों ने उसके साथ मारपीट की अौर बैग छीन ली. बैग में एक लाख 20 हजार रुपये थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

