बरही. कांग्रेस जिलाध्यक्ष जयप्रकाश पटेल ने रविवार को बरही प्रखंड के गोरिया करमा पंचायत कांग्रेस कमेटी जीपीसीसी के पदाधिकारियों के बीच पद का प्रमाणपत्र, बीएलए को 2024 का मतदाता सूची व कार्यकर्ताओं के बीच हस्ताक्षर अभियान का घोषणा पत्र वितरित किया. मौके पर श्री पटेल ने कहा कि झारखंड में चुनाव आयोग ने मतदाता सूची का विशेष पुनरीक्षण एसआइआर का काम 11 सितंबर से शुरू कर दिया है, जो 15 नवंबर तक चलेगा. पुनरीक्षण के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं व बीएलए को अपने-अपने क्षेत्र में सतर्क रहना होगा. नहीं तो जिस तरह से बिहार में 65 लाख वैध मतदाताओं का नाम सूची से काट दिया गया, उसी तरह यहां भी कई मतदाताओं का नाम सूची से गायब हो जायेगा. किसी भी वैध मतदाता का नाम मतदाता सूची से कट नहीं सके, यह कार्यकर्ता को गारंटी करानी होगी. हमें हर हाल में वोट चोरी रोकना होगा. उन्होंने वोट चोरी के विरुद्ध मतदाताओं को जागरूक करने के अभियान में एक-एक कार्यकर्ता को जुट जाने का निर्देश दिया. कार्यक्रम की अध्यक्षता बरही प्रखंड अध्यक्ष अब्दुल मन्नान वारसी ने की. मौके पर वरिष्ठ कार्यकर्ता तोखन रविदास, निजामुद्दीन अंसारी, पूर्वी मंडल अध्यक्ष जितेंद्र गिरी, पूर्व प्रखंड प्रमुख गिरधारीलाल यादव मौजूद थे.
इन्हें मिला प्रमाणपत्र :
पंचायत अध्यक्ष विजय कुमार रविदास, उपाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार, मनोज पांडेय, मोती महतो, सूरज विश्वकर्मा, उदय राणा, महासचिव मोहम्मद कयूम अंसारी, मुरली रविदास, आसीर खान, इरफान अंसारी, केदार पासवान, अशोक कुशवाहा व हीरामन पंडित को पद का प्रमाणपत्र दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

