हजारीबाग. शहर में बिजली के लिए अंडर ग्राउंड केबल बिछाने का कार्य चल रहा है. केबल बिछाने के क्रम में एजेंसी ने गुरुवार को शहर के पानी सप्लाई के मुख्य पाइप को क्षतिग्रस्त कर दिया. इससे शहर के व्यस्ततम मार्ग कल्लू चौक में पाइप फटने से लाखों गैलन पानी बहकर बर्बाद हो गया. इसके कारण शहर के आधे क्षेत्र में पानी की सप्लाई नहीं हो पायी. लोग घरों में सप्लाई पानी का इंतजार करते रहे. इधर, पाइप फटने के कारण कल्लू चौक मार्ग में पानी के बहाव ने नाला का रूप ले लिया. कई घरों व दुकानों में भी पानी घुस गया. उधर, घरों में पानी नहीं मिलने से उपभोक्ता परेशान रहे. वहीं, सूचना मिलते ही निगम की टीम ने क्षतिग्रस्त पाइप की मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया है.
निगम क्षेत्र में विकास कार्य में विभागों का समन्वय नहीं
निगम क्षेत्र में पानी पाइप बिछाना, नाली का निर्माण होना, सड़क निर्माण, बिजली का अंडरग्राउंड केबल, बिजली खंभा लगाना व अन्य विभागों द्वारा होनेवाले कार्यों में आपसी तालमेल नहीं रहता है. जिसके कारण आये दिन समस्याएं उत्पन्न होती है. बिजली विभाग द्वारा अंडर ग्राउंड केबल बिछाने से पहले नगर निगम से समन्वय स्थापित नहीं किया गया. जिसके कारण केबल बिछानेवाली एजेंसी मन मुताबिक कार्य कर रही है. जिससे कल्लू चौक में पानी सप्लाई का मुख्य पाइप क्षतिग्रस्त हो गया.इन स्थानों पर तीन दिनों तक पेयजलापूर्ति रहेगी बाधित
नगर निगम क्षेत्र के खिरगांव, बिहारी गर्ल्स स्कूल, कोलंबस कॉलेज मोड़ स्थित तीनों जलमीनार से अगले तीन दिनों तक पानी आपूर्ति बाधित रहेगी. उक्त जानकारी नगर निगम के नोडल अरुण बाउरी ने दी. उन्होंने बताया कि छड़वा डैम से पानी सप्लाई होनेवाली मुख्य पाइप को बिजली विभाग द्वारा क्षतिग्रस्त कर दिया गया है. जिसकी मरम्मत का कार्य किया जायेगा. शहर के पीटीसी, इंद्रपुरी और बस स्टैंड स्थित जलमीनार से जलापूर्ति चालू रहेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

