हजारीबाग. शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में गर्भवती महिला के बेड से गिरने के बाद उसकी मौत के मामले में अस्पताल प्रबंधन ने बड़ी कार्रवाई की है. घटना में लापरवाही पाये जाने पर प्रसूति वार्ड इंचार्ज को हटा दिया गया है. जबकि प्रसूति विभाग की एचओडी से स्पष्टीकरण मांगा गया है. इस घटना के बाद अस्पताल प्रशासन ने जांच के लिए तीन सदस्यीय टीम गठित की थी, जिसने पांच नवंबर को अपनी रिपोर्ट सौंपी. जांच रिपोर्ट में लापरवाही की पुष्टि होने के बाद यह कार्रवाई की गयी है. एक नवंबर को शाम 6 बजे गर्भवती महिला चांदनी देवी को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. प्रसव की तैयारी के दौरान महिला बेड से गिर गयी थी. गिरने से उसे गंभीर चोटें आयी और दूसरे अस्पताल में इलाज के दौरान ले जाने के क्रम में महिला तथा गर्भस्थ शिशु दोनों की मौत हो गयी. अस्पताल अधीक्षक डॉ. अनुकरण पूर्ति ने बताया कि जांच में स्टाफ की स्पष्ट लापरवाही सामने आयी है. घटना के बाद न केवल वार्ड इंचार्ज को हटाया गया है, बल्कि अस्पताल के ड्यूटी रोस्टर में भी तत्काल बदलाव किया गया है ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

