पदमा. बरही एसडीएम के रोक लगाने के बाद भी सरकारी भूमि पर निर्माण कार्य होने से नाराज सरैया गांव के ग्रामीण प्रखंड कार्यालय परिसर में मंगलवार को धरना पर बैठ गये. धरने पर बैठने के कुछ देर बाद ही सीओ मोतीलाल हेंब्रम और ओपी प्रभारी संचित कुमार दल-बल के साथ निर्माण स्थल पर पहुंच कर कार्य को बंद कराया. निर्माण कार्य में लगे चार मजदूरों को हिरासत में लेकर थाना ले आये. ज्ञात हो कि 11 सितंबर को एसडीएम के आदेश पर सीओ और ओपी प्रभारी ने निर्माण कार्य बंद कराया, पर बंद कराने के चार दिन बाद से ही पुनः निर्माण कार्य शुरू हो गया था. पदाधिकारियों को सूचना देने के बाद कोई कार्रवाई नहीं होने पर मजबूर होकर ग्रामीण प्रखंड कार्यालय परिसर में धरना देने पहुंच गये. सीओ ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि उक्त सरकारी भूमि पर कोई निर्माण कार्य नहीं होगा. स्वास्थ्य कीट एवं पोषण सामग्री का वितरण हजारीबाग. ओएनजीसी बोकारो के सहयोग से भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती एवं जनजातीय गौरव दिवस पर किसान विकास मंच की ओर से हजारीबाग जिला में 100 किशोरियों के बीच स्वास्थ्य किट एवं पोषण सामग्री का वितरण किया गया. प्रत्येक किशोरी को 12 सेनेटरी पैड, 500 ग्राम चना, 500 ग्राम गुड़, 500 ग्राम मूंगफली, 500 ग्राम मडुआ आटा, 500 ग्राम सोयाबीन तथा 450 ग्राम हॉर्लिक्स दिया गया. कार्यक्रम में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी शिप्रा सिन्हा, ओएनजीसी बोकारो के दयानंद कालुंडिया एवं अजय कुमार शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

