20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अनियंत्रित टेंपो पेड़ से टकराया, छह घायल

टेंपो में फंसे चालक को काफी मशक्कत के बाद निकाला जा सका

टाटीझरिया. टाटीझरिया थाना क्षेत्र के एनएच-522 तेलियाबाट के पास एक अनियंत्रित टेंपो सड़क किनारे पेड़ से जा टकराया. जिससे चालक समेत छह लोग घायल हो गये. इनमें दो महिलाएं हैं. घटना गुरुवार की सुबह करीब 7.30 बजे की है. दुर्घटना में टेंपो (जेएच 02 बीयू 6021) में फंसे चालक घुघुलिया निवासी सत्तार अंसारी को काफी मशक्कत के बाद निकाला जा सका. जानकारी के अनुसार टेंपो में टाटीझरिया के बेरहो निवासी संतोष महतो और विष्णुगढ़ के मुरगांवो गांव के लियाकत अंसारी के परिजन बैठे हुए थे. संतोष महतो के परिजन दारू के झुमरा बाजार सब्जी बेचने के लिए जा रहे थे. वहीं लियाकत अंसारी के परिजन हजारीबाग किसी काम को लेकर जा रहे थे. इसी दौरान टाटीझरिया से दारू की ओर जाने के क्रम में तेलियाबाट के पास ढलान में टेंपो अनियंत्रित होकर दाहिनी ओर सड़क किनारे एक सखुआ के पेड़ से जा टकराया. दुर्घटना में टेंपो के परखच्चे उड़ गये. वहीं चालक टेंपो में फंस गया. सवारियों के हाथ-पैर में गंभीर चोटें आयी हैं. डहरभंगा मुखिया प्रतिनिधि रवींद्र यादव, सुनील साव, राजू यादव, महेश यादव, सुमन साव, अशोक यादव, श्याम यादव, सुजीत कुमार, अधीरचंद्र तिवारी, पिंटू यादव, गोपाल सिन्हा, शंभु यादव, राहुल यादव, सुखदेव महतो, रामनाथ राम, सुदर्शन सिंह, टाटीझरिया थाना के एएसआइ सोनाराम हेंब्रम, दीपक पाल और राहगीरों के सहयोग से टेंपो में फंसे चालक व घायलों को 108 एंबुलेंस से सदर अस्पताल हजारीबाग भेजा गया. वहीं दुर्घटनाग्रस्त टेंपो को थाना ले जाया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel