चलकुशा. प्रखंड के जमसोती गांव में 26 अगस्त की रात पिकअप वाहन ने दो बच्चियों को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे दोनों बच्चियों की मौत हो गयी. बताया जा रहा है कि पिकअप वाहन गणेश चतुर्थी पर पूजा पंडाल का सामान लेकर जमसोती जा रहा था. इसी बीच साइकिल से आ रही खुशी कुमारी (17 वर्ष, पिता पंजाबी रजक) व आरांशी कुमारी (12 वर्ष, पिता अरुण रजक) को जोरदार टक्कर मार दी. जिसमें दोनों बच्चियां गंभीर रूप से घायल हो गयीं. दोनों बच्चियों को सदर अस्पताल कोडरमा ले जाया गया, जहां दोनों को रांची रेफर कर दिया गया, लेकिन एक बच्ची ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. वहीं दूसरी बच्ची की इलाज के दौरान मौत हो गयी. दोनों बच्चियां एक ही गांव की रहनेवाली थीं. इस घटना से इलाके में शोक की लहर है. मुखिया प्रतिनिधि केदार यादव ने कहा कि इस घटना से जामसोती गांव के लोग काफी दुखी हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

