10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डोभा में डूबने से दो बच्चों की मौत

दुलमुहा पंचायत के ग्राम सिंहपुर ओरिया की घटना

बरही. बरही के दुलमुहा पंचायत स्थित ग्राम सिंहपुर ओरिया में डोभा में डूबने से दो बच्चे श्रेयांश कुमार (पांच वर्ष, पिता सुरेंद्र यादव) व कुश कुमार (छह वर्ष, पिता संजय यादव) की मौत हो गयी. घटना रविवार की सुबह करीब 10 बजे की है. घटना के समय उक्त बच्चे दो अन्य बच्चे आदित्य कुमार (पिता तुलसी यादव) व सौरभ कुमार (पिता मनोज यादव) के साथ डोभा में नहाने गये थे. नहाने के क्रम में श्रेयांश व कुश डूबने लगे. यह देख आदित्य व सौरभ भागकर गांव पहुंचे व लोगों को इसकी जानकारी दी. इसके बाद गांव वाले घटनास्थल पर पहुंचे. दोनों बच्चों को डोभा से निकाल कर तत्काल बरही अनुमंडलीय अस्पताल ले गये. जहां जांच के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया गया. इस घटना से गांव में शोक का माहौल है. मृत बच्चों की मांओं का रोकर-रोकर हाल बेहाल है. वह रह-रह कर बेहोश हो जा रही हैं. अन्य परिजनों का भी बुरा हाल है. घटना के वक्त दोनों बच्चों के पिता घर पर नहीं थे. वे ट्रेलर गाड़ी चलाते हैं. उन्हें घटना की सूचना दे दी गयी है. पंचायत के मुखिया नारायण यादव ने बताया कि डोभा में छह फीट पानी है. विधायक मनोज कुमार यादव ने हॉस्पिटल पहुंच कर घटना की जानकारी ली.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel