हजारीबाग. ड्यूटी पर तैनात महिला ट्रैफिक पुलिसकर्मी के साथ अभद्र व्यवहार और विधि व्यवस्था बिगाड़ने के आरोप में कोर्रा पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया. आरोपियों में सिंदूर निवासी राहुल गोस्वामी और मरियम टोली के देवाशीष लकड़ा उर्फ रिंकू शामिल हैं. दोनों मोटरसाइकिल पर सवार थे. इसी दौरान ट्रैफिक कार्य कर रही महिला पुलिसकर्मी के साथ अभद्र व्यवहार करने लगे. इसकी जानकारी मिलते ही कोर्रा पुलिस दोनों को पकड़कर थाना ले गयी. उनकी मोटरसाइकिल को भी जब्त कर लिया. इस संबंध में महिला पुलिसकर्मी ने थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
सफाई मित्रों का स्वास्थ्य परीक्षण
हजारीबाग. डीवीसी हजारीबाग परियोजना में स्वच्छता ही सेवा-2025 के अंतर्गत सफाई मित्रों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं जागरूकता कार्यक्रम किया जा रहा है. यह दो अक्तूबर तक चलेगा. सोमवार को डीवीसी चिकित्सालय में सफाई मित्रों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया. स्वास्थ्य परीक्षण डॉ अशोक कुमार, डॉ मधुमिता कुजूर एवं डॉ नीलू कुमारी ने किया. कार्यक्रम में राम स्नेह शर्मा एवं अनूप पुरकायस्थ उपस्थित थे. वहीं स्वच्छोत्सव कई चरणों मेंं पूरा होगा. दाे अक्तूबर को कार्यक्रम की समाप्ति पर स्वच्छ भारत दिवस एवं पुरस्कार वितरण समारोह होगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

