हजारीबाग. लगातार हो रही बारिश के कारण शहर में कई स्थानों पर पेड़ व डालियां टूटकर गिरने की घटना सामने आयी है. जिस कारण क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति बाधित हो गयी. काजी मोहल्ला में नीम का पेड़ गिरने से एलटी लाइन के तार को नुकसान हुआ है. वहीं जिला बोर्ड चौक के पास पेड़ की डाली बिजली तार पर टूट कर गिर गयी. शहर के साकेत पुरी मोहल्ला में भी सूखा पेड़ तार पर गिर गया. तार टूटने से मोहल्ले की बिजली व्यवस्था ठप हो गयी. डीवीसी चौक पर भी बारिश की वजह से पेड़ की डाली टूटने की सूचना है. इस घटना में बिजली विभाग को नुकसान हुआ है. विद्युत सहायक अभियंता आरपी सिंह ने कहा कि बिजली मरम्मत का कार्य तेजी से चल रहा है. सभी क्षेत्रों में जल्द बिजली बहाल कर दी जायेगी.
हाथियों ने हरदिया व पानीमाको में की तोड़फोड़
टाटीझरिया. प्रखंड में पिछले 11 दिनों से जंगली हाथियों का आतंक जारी है. बुधवार की रात दो हाथी पानीमाको गांव पहुंचे व आंगनबाड़ी भवन की खिड़की तोड़कर पोषाहार चट कर गये. इसके बाद हाथियों ने नव प्राथमिक विद्यालय भवन में तोड़फोड़ की. ग्रामीण और वन विभाग की टीम हाथियों को भगाने में विफल रहे. मंगलवार तक तीन हाथी साथ थे. बुधवार को एक हाथी समूह से बिछड़ कर हरदिया नव प्राथमिक विद्यालय पहुंचा और दरवाजा तोड़कर चावल समेत अन्य सामग्री चट कर गया. हाथी ने छोटन टुडू के कटहल के पौधे को भी नष्ट कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

