हजारीबाग. जिले के चार प्रखंड में पदस्थापित मनरेगा बीपीओ का स्थानांतरण किया गया है. डीसी शशिकांत सिंह ने इन्हें तीन दिनों के अंदर अपने नव पदस्थापित प्रखंड में योगदान देने का निर्देश दिया है. पत्र में कहा गया है कि स्थानांतरित बीपीओ को अगस्त के मानदेय का भुगतान नव पदस्थापित प्रखंड से किया जायेगा. इनमें चलकुशा प्रखंड के बीपीओ राजेश कुमार को कटकमदाग, कटकमदाग बीपीओ एकराम हुसैन को चलकुशा, बरकट्ठा बीपीओ श्यामनाथ वर्मा को डाड़ी और डाड़ी प्रखंड के बीपीओ उज्जवल किशोर को बरकट्ठा स्थानांतरित किया गया है.
झारखंड ज्ञान प्रतियोगिता के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू
हजारीबाग. प्रतिभाशील छात्र-छात्राओं को प्राेत्साहित करने हेतु झारखंड ज्ञान प्रतियोगिता परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू है. 30 सितंबर तक रजिस्ट्रेशन होगा. यह कार्यक्रम स्ट्रेमैक्स फाउंडेशन हजारीबाग के सौजन्य से होगा. फाउंडेशन के संस्थापक एवं निदेशक बिपिन कुमार ने बताया कि इस प्रतियोगिता में कक्षा छह से ऊपर पीजी में अध्ययनरत या प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी में शामिल विद्यार्थी भाग ले सकेंगे. प्रतियोगिता परीक्षा को तीन ग्रुपों में बांटा गया है. ग्रुप ए में वर्ग छह से आठ, ग्रुप बी में नौ से 12वीं एवं ग्रुप सी में यूजी अध्ययनरत या इससे ऊपर के विद्यार्थी भाग लेंगे. तीनों ग्रुपों की परीक्षा अलग-अलग और रिजल्ट भी अलग प्रकाशित किया जायेगा. तीनों ग्रुपों को मिलाकर हजार से अधिक प्रतिभागियों को उनके प्राप्तांक के अनुसार पुरस्कार देकर सम्मानित किया जायेगा. इसमें से तीन को एक लाख रुपये की छात्रवृत्ति, छह को टैब, छह को एंड्राएड मोबाइल, छह को डिजिटल वॉच एवं हजार प्रतिभागियों को मेडल और प्रशस्ति पत्र दिया जायेगा. परीक्षा 12 अक्तूबर को हजारीबाग, चतरा, कोडरमा, रामगढ़, लातेहार और पलामू के 27 प्रखंडों में आयोजित की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

