8.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चतरा मुख्य मार्ग पर आवागमन शुरू

सिमरिया व हजारीबाग हाइवा एसोसिएशन के बीच समझौता

कटकमसांडी. सिमरिया और हजारीबाग हाइवा एसोसिएशन के समझौते के बाद शुक्रवार की शाम पांच बजे से हजारीबाग-चतरा मुख्य मार्ग पर आवागमन शुरू हुआ. बताया जाता है कि सात जनवरी को सिमरिया के ग्रामीणों ने पकरी बरवाडीह से टंडवा प्लांट तक कोयला ले जाने वाले वाहनों को घनी आबादी वाला क्षेत्र कहकर झामुमो नेता मनोज चंद्रा के नेतृत्व में रोक दिया गया था. जिसके बाद हजारीबाग हाइवा एसोसिएशन ने इस मामले को लेकर वार्ता की पहल की, लेकिन सिमरिया के ग्रामीणों ने इनकी बातों पर ध्यान नहीं दिया. तभी हजारीबाग हाइवा एसोसिएशन के अध्यक्ष व कटकमदाग प्रखंड के बांका निवासी बसंत यादव के नेतृत्व में आठ जनवरी की रात नौ बजे से सिमरिया से आने वाले सभी वाहनों को कटकमदाग बाजारटांड़ के पास रोक दिया गया. जिससे शुक्रवार को दिन भर सड़कों पर अफरा तफरी का माहौल बना रहा. रास्ते से गुजरने वाले राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. कटकमदाग प्रखंड में सरकारी नौकरी करने वाले पदाधिकारी और कर्मियों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. प्रखंड क्षेत्र के कई सरकारी स्कूलों में कार्यरत शिक्षक समय पर स्कूल नहीं पहुंच सके. कटकमदाग प्रखंड के पसई से लेकर सुल्ताना तक सड़क जाम रहा. दो पहिया वाहन को भी इधर से उधर जाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. सिमरिया क्षेत्र के लोगों को भी काफी फजीहत झेलनी पड़ी. शाम पांच बजे सिमरिया चौक पर सिमरिया के अंचलाधिकारी के नेतृत्व में हजारीबाग हाइवा एसोसिएशन के अध्यक्ष और सिमरिया के ग्रामीणों के बीच आयोजित बैठक में सहमति बनी. जिसमें निर्णय लिया गया कि अब न ही सिमरिया में वाहन को रोका जायेगा और न ही कटकमदाग में. समझौता के बाद वाहनों का परिचालन शुरू हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel