20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ट्रक की चपेट में आने से ट्रैक्टर चालक की मौत

नाबालिग चला रहा था ट्रैक्टर

चौपारण. सेल्हारा नावाडीह रोड में ट्रक ने ट्रैक्टर को चपेट में ले लिया. घटना में ट्रैक्टर चालक शंकर भुइयां (17 वर्ष) की मौत हो गयी. घटना मंगलवार की है. मृतक ग्राम ढाब चंदवारा का रहने वाला था. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि शंकर ट्रैक्टर चलाते हुए आगे बढ़ रहा था. तभी तेज रफ्तार ट्रक (जेएच02एडी-7339) ने ट्रैक्टर को अपनी चपेट में ले लिया. घटना में गंभीर रूप से घायल शंकर को स्थानीय ग्रामीण एंबुलेंस से चौपारण सामुदायिक अस्पताल ले गये. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं घटना के बाद भाग रहे ट्रक चालक को स्थानीय लोगों ने पकड़कर पुलिस को सौंप दिया. ट्रक चालक नशे में धुत्त था. ज्ञात हो कि एनजीटी की रोक के बावजूद ट्रैक्टर से दिन दहाड़े बालू की ढुलाई की जा रही है. जिसमें ज्यादातर ट्रैक्टर चालक नाबालिग होते हैं.

अवैध बालू लदा ट्रैक्टर जब्त, मामला दर्ज

कटकमसांडी. थाना क्षेत्र के ढोठवा गांव के पास से पुलिस ने अवैध बालू लदे एक ट्रैक्टर को जब्त किया है. इस संबंध में थाना में अज्ञात गाड़ी मालिक व चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. थाना प्रभारी शिवम गुप्ता ने बताया कि जब्त ट्रैक्टर को थाना में रखा गया. गाड़ी मालिक व चालक को चिह्नित कर शीघ्र कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel