बरकट्ठा. प्रखंड क्षेत्र में एनजीटी की रोक के बावजूद बालू की तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रहा है. शनिवार की देर रात गोरहर थाना क्षेत्र के ग्राम जमुआ मोड़ के समीप अवैध बालू लदे ट्रैक्टर ने एक बोलेरो गाड़ी में जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में ग्राम चलकुशा निवासी अशोक कुमार यादव (19 वर्ष, पिता राजू यादव), शाहिद अंसारी (15 वर्ष, पिता सरफराज अंसारी) समेत कई लोग घायल हो गये. दोनों घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरकट्ठा में किया गया. स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि टक्कर की आवाज सुनकर सभी घर से बाहर निकले. घटना में बोलेरो गाड़ी के परखच्चे उड़ गये. ग्रामीणों ने बताया कि चलकुशा प्रखंड क्षेत्र के बराकर नदी घाट से रात-दिन सैकड़ों ट्रैक्टर अवैध बालू लादकर बरकट्ठा व गोरहर थाना क्षेत्र से होकर इचाक की ओर जाते हैं. रात में ट्रैक्टर की गति इतनी तेज होती है कि दुर्घटना की आशंका बनी रहती है.
अलग-अलग दुर्घटना में पांच लोग घायल
बरकट्ठा. प्रखंड क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर हुई सड़क दुर्घटना में पांच लोग घायल हो गये. रविवार को हुए इन हादसों में ग्राम इचाक निवासी अनिता कुमारी (13 वर्ष), अर्पिता कुमारी (16 वर्ष) दोनों के पिता चंदा पांडेय, सूरज कुमार (19 वर्ष, पिता प्रेम सागर), ग्राम गोमिया बोकारो निवासी प्रमोद कुमार कसेरा (35 वर्ष, पिता स्व नारायण कसेरा) तथा शनिवार की शाम में हुई सड़क दुर्घटना में ग्राम चेचकप्पी निवासी अजय कुमार सिंह (18 वर्ष, पिता वासुदेव सिंह) घायल हो गये. सभी का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरकट्ठा में किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

