19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तीन ट्रकों के बीच टक्कर, एक के चालक की मौत

दनुआ घाटी में सड़क दुर्घटना, दो लोग हुए घायल

चौपारण. दनुआ घाटी में एक सप्ताह से प्रत्येक दिन वाहन दुर्घटना हो रही है. 26 अगस्त की देर रात झारखंड से बिहार की ओर जा रहे तीन ट्रकों के बीच जोरदार टक्कर हो गयी. घटना में ओडिसा से पत्थर लोड कर यूपी जा रहे ट्रक के चालक आनंद तिवारी (50 वर्ष) की मौत हो गयी. जबकि खलासी (चालक का बेटा) घायल हो गया. मृतक कानपुर (यूपी) का रहनेवाला था. दूसरी दुर्घटनाग्रस्त ट्रक के चालक ने बताया कि उनकी गाड़ी आगे-आगे ढलान में उतर रही थी. तभी उक्त ट्रक के चालक ने पीछे से टक्कर मार दी. जिससे गाड़ी अनियंत्रित हो गयी. गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त होकर सड़क से नीचे उतर गयी. घटना में ओडिसा से यूपी जा रहे ट्रक के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गये. सबसे पीछे वाले ट्रक को ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है. कुछ देर के लिए रोड पर वाहनों का आवागमन ठप हो गया. चालक घायल होकर देर तक केबिन में फंसा रहा. जब तक राहत कार्य के लिए पुलिस की टीम पहुंची, तब तक उसका दम टूट चुका था. थाना प्रभारी सरोज सिंह चौधरी ने बताया कि काफी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकला जा सका. उसके बाद जीटी रोड पर आवागमन बहाल हो सका. घटनास्थल पर मौजूद ट्रकों के ड्राइवरों ने बताया कि अगर बचाव कार्य समय पर शुरू हो जाता, तो शायद चालक की जान बच सकती थी. चालक को ट्रक के केबिन से बाहर निकालने में काफी देर हो गयी. रात में दुर्घटना के बाद लग जाता है जाम : दनुआ घाटी में जीटी रोड जंगल व पठारों के बीच से होकर गुजरा है. यहां अधिकतर वाहन दुर्घटना रात में ही होती है. घाटी में रात में लाइट की सुविधा नहीं है. यही कारण है कि वाहन दुर्घटना के बाद अक्सर जीटी रोड में जाम की स्थिति हो जाती है. देखते ही देखते रोड पर गाड़ियों की कतार लग जाती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel