इचाक. थाना क्षेत्र के चंपानगर नावाडीह पंचायत के कलवारा बांध टोला निवासी लालजी यादव की पत्नी उर्मिला देवी (60 वर्ष) ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया. घटना 11 अप्रैल की है. बताया गया कि उर्मिला देवी का किसी बात को लेकर अपनी बहू के साथ झगड़ा हो गया था. इसके बाद उर्मिला देवी ने गुस्से में आकर घर में रखी कीड़ा मारने वाली दवा को खा लिया. परिजनों को जब इस बात की जानकारी मिली, तो आनन फानन में महिला को शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले गये, जहां इलाज के दौरान शनिवार की सुबह उर्मिला देवी की मौत हो गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है