बरही. धनबाद रोड स्थित मेडिकल स्टोर के मालिक अमित केसरी के गले से सोने की चेन खींचकर उचक्के फरार हो गये. घटना सोमवार की दोपहर करीब 3.30 बजे बकरी बाजार के नजदीक हुई. भुक्तभोगी अमित ने बताया कि वह घर से खाना खाकर अपने मेडिकल स्टोर जा रहे थे. जैसे ही बकरी बाजार के पास पहुंचे, दो उचक्के बाइक पर आये व गले से सोने की चेन झपट कर तेजी से भाग निकले. चेन छह भर का था. बरही थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि वारदात करने वालों का पता लगाया जा रहा है. उन्हें जल्द ही पकड़ लिया जायेगा.
भूमि विवाद में मारपीट, एक व्यक्ति घायल
बरही. थाना क्षेत्र के खुर्द जवाड गांव में भूमि विवाद को लेकर सोमवार को दो भाइयों के परिवार के बीच मारपीट की घटना हुई. जिसमें एक पक्ष का मुंशी दास (पिता सोमर दास) गंभीर रूप से घायल हो गया. उसका प्राथमिक उपचार बरही अनुमंडलीय अस्पताल में किया गया. घटना के संबंध में उसने बरही थाना में आवेदन दिया है. आवेदन में भाभी केसिया देवी (पति स्व कार्तिक दास) और उनकी पुत्रवधू मंजू देवी (पति प्रयाग दास) पर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

