8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

15 दिन पूर्व श्री ज्वेलर्स के मालिक को मिली थी लेवी के लिए धमकी

श्री ज्वेलर्स दुकान पर फायरिंग का मामला, अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर एसआइटी गठित

हजारीबाग. अपराधियों ने लेवी की मांग पूरी नहीं करने पर श्री ज्वेलर्स दुकान के बाहर सात फायरिंग की. उनका मकसद व्यवसायियों में दहशत फैलाना था. एसपी अंजनी अंजन ने बताया कि श्री ज्वेलर्स के मालिक से 15 दिन पूर्व लेवी की मांग की गयी थी. लेवी की राशि नहीं देने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी गयी थी. अपराधियों ने कितनी लेवी की मांग की थी, इसका खुलासा नहीं हो पाया है. एसपी ने कहा कि लेवी के लिए दी गयी धमकी को लेकर श्री ज्वेलर्स के संचालक ने पुलिस को जानकारी नहीं दी थी. फायरिंग की घटना के बाद व्यवसायी ने मोबाइल पर मिली धमकी की जानकारी पुलिस को दी है. उन्होंने कहा कि घटना के बाद शहर से बाहर निकलनेवाले सभी मार्गों में वाहन चेकिंग अभियान शुरू कर दिया गया है. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पांच सदस्यीय एसआइटी गठित की गयी है. एसआइटी का नेतृत्व सदर एसडीपीओ अमित आनंद करेंगे. टीम में इंस्पेक्टर समेत पांच दारोगा शामिल हैं. एसपी ने कहा कि पुलिस जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजेगी.

एसपी की व्यवसायियों से अपील :

एसपी ने जिले के व्यवसायियों से अपील की है कि कोई अपराधी लेवी की मांग करता है या लेवी के लिए धमकी देता है, तो इसकी सूचना संबंधित थाना व वरीय पुलिस पदाधिकारी को दें. पुलिस मदद के लिए हमेशा तैयार है. सूचना देनेवाले व्यक्ति के नाम गुप्त रखा जायेगा. जिले में बेहतर विधि व्यवस्था के लिए पुलिस तत्पर है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel