कटकमसांडी. सांसद मनीष जायसवाल ने रविवार को कटकमसांडी प्रखंड क्षेत्र का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने आधा दर्जन से अधिक गांवों में जाकर समस्याएं सुनी. सांसद ने बाझा पंचायत स्थित शिव मंदिर के सौंदर्यीकरण का आश्वासन दिया. ग्रामीणों ने एदला शिव मंदिर प्रांगण के सौंदर्यीकरण में सहयोग की मांग की. सांसद ने शिव मंदिर के लिए टाइल्स एवं मंदिर परिसर में पेवर ब्लॉक लगाने का भरोसा दिया. इसके बाद डाटोखुर्द पंचायत स्थित ग्राम कठोतिया में भाजपा के बूथ अध्यक्ष सह पूर्व उप मुखिया तुलेश्वर यादव के निधन पर परिजनों से भेंट की.
शोकाकुल परिजनों से मिले, ढांढ़स बंधाया
कटकमसांडी. कटकमदाग प्रखंड के भाजपा कार्यकर्ता सुरेंद्र कुमार गुप्ता के पिता गणेश साव का निधन कुछ दिन पहले हो गया था. रविवार को सांसद मनीष जायसवाल शोकाकुल परिजनों से मिले व ढांढ़स बंधाया. उन्होंने कहा कि गणेश साव एक कृषक होने के साथ-साथ सामाजिक व्यक्ति भी थे. सांसद ने ग्राम हाथामेढ़ी निवासी भाजपा युवा मोर्चा के सक्रिय कार्यकर्ता दीपक कुमार पंडित की माता उर्मिला देवी को भी श्रद्धांजलि अर्पित की.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

