14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अपहृत युवक चार घंटे में बरामद

पुलिस ने एक अपहर्ता को धर दबोचा

बरही. बरही के करसो से अपहृत सौरभ सिंह को पुलिस ने सूचना के चार घंटे के अंदर बरामद कर लिया. पुलिस ने अपहरण गिरोह के एक सदस्य अरुण कुमार उर्फ अरुण पाठक को भी दबोच लिया है, जो तेलो चंद्रपुरा, बोकारो का रहने वाला है. यह जानकारी बरही डीएसपी अजीत कुमार विमल ने बुधवार को बरही थाना में प्रेस वार्ता में दी. उन्होंने बताया अपहरणकर्ताओं ने सौरभ का अपहरण करसो पेट्रोल पंप के पास एक चाय दुकान से नौ सितंबर को दोपहर करीब साढ़े तीन बजे किया था, पर उसके पिता बिनोद सिंह ने पुलिस को इसकी जानकारी रात 9.45 बजे दी. इसके बाद बरही थाना प्रभारी बिनोद कुमार के नेतृत्व में टीम गठन कर कार्रवाई शुरू की गयी. अपहर्ता चार की संख्या में थे. वे सौरभ को कार में उठा ले गये थे. अपहर्ताओं ने सौरभ के मोबाइल से उसके पिता बिनोद सिंह के मोबाइल पर फोन कर पांच लाख की फिरौती की मांग की. इस पर परिजनों ने 17 हजार अपहरणकर्ताओं के बताये क्यूआर कोड पर भेजा था. इसी से पुलिस को एक दिशा मिली. मोबाइल फोन के लोकेशन को ट्रैक करते बरही पुलिस की टीम रात करीब पौने दो बजे डुमरी थाना क्षेत्र में अपहरणकर्ताओं के कार तक पहुंच गयी. इसके बाद कार रुकवा कर अपहृत सौरभ को अपहर्ताओं के चंगुल से छुड़ाने में सफल हुई. एक अपहर्ता अरुण पाठक को कार से ही दबोच लिया. इस दौरान अन्य अपहर्ता पुलिस से जूझ पड़े. इसमें अपहर्ताओं की कार के गेट से पुलिस अधिकारी नरेंद्र पांडेय घायल हो गये. इसी का फायदा उठाकर तीन अपहर्ता कार लेकर भाग निकले. डीएसपी ने कहा कि फरार अपहर्ताओं का सुराग लगाने की कोशिश की जा रही है. साथ ही इस अपहरण कांड का अनुसंधान कई कोणों से किया जा रहा है. गठित टीम में बरही थाना प्रभारी के अलावा अवर निरीक्षक नरेंद्र कुमार पांडेय, कपुल दीपक नाग, रूपलाल यादव, सुशील कुमार, आलोक पांडेय, पुलिस कार्यालय हजारीबाग तकनीकी शाखा के लोग व बरही थाना सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.

धोखे में किया सौरभ का अपहरण

अपहृत सौरभ के पिता करसो निवासी बिनोद सिंह गरीब हैं. करसो पेट्रोल पंप के पास उनकी चाय की गुमटी है. लोगों को यह बात समझ में नहीं आ रही है कि ऐसी स्थिति में सौरभ का फिरौती के लिए कोई अपहरण क्यों करेगा. वहीं, विशेष सूत्रों से जानकारी मिली है कि अपहरणकर्ता ग्राम रसोईया धमना के एक डोडा माफिया के बेटे को उठाने आये थे, पर धोखे में सौरभ को उठा ले गये थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel