11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सांस्कृतिक कार्यक्रम का उदघाटन सांसद व विधायक ने किया

प्रखंड के कांडतरी पंचायत के ग्राम सोनपुरा में मकरसंक्रांति पर तीन दिवसीय मेला का आयोजन किया गया.

भोजपुरिया गायिका नेहा निष्ठा के गीतों पर रात भर झूमे लोग बड़कागांव. प्रखंड के कांडतरी पंचायत के ग्राम सोनपुरा में मकरसंक्रांति पर तीन दिवसीय मेला का आयोजन किया गया. सांस्कृतिक कार्यक्रम का उदघाटन सांसद मनीष जायसवाल, बड़गांव विधायक रोशन लाल चौधरी, जिप अध्यक्ष उमेश मेहता, मेला समिति के अध्यक्ष भवानी प्रसाद दांगी, मुखिया रंजीत कुमार, सांसद प्रतिनिधि पूनम साहू, जिप सदस्य सुनीता देवी, उप प्रमुख वचन देव कुमार, पूर्व मुखिया पारस प्रसाद सहित दर्जनों लोगों ने संयुक्त रूप से किया. सांसद ने कहा कि ऐसे मेले का आयोजन होने से आपसी भाईचारा बढ़ता है. लोगों को एक दूसरे से मिलने का अवसर प्रदान होता है. विधायक रोशन लाल चौधरी ने कहा कि मेला प्रत्येक वर्ष होता है. मेले की दूसरे दिन प्रसिद्ध भोजपुरी गायिका नेहा निष्ठा सहित अन्य कलाकारोँ ने भोजपुरिया एवं नागपुरी गीतों से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. मेल्ज्ञ देखने और सुनने के लिए बड़कागांव, केरेडारी, पतरातू, हजारीबाग समेत अन्य गांवों और शहरों से लगभग सैकड़ों लोग जुटे. मौके पर कुशवाहा समाज के जिलाध्यक्ष मुकुटधारी महतो, कुशवाहा समाज अध्यक्ष सोहनलाल मेहता, प्रभारी मुखिया राजदेव महतो, पंसस उपेंद्र कुमार, पूर्व मुखिया भीखन महतो, महेंद्र महतो, अशोक महतो, विजय यादव, पूर्व मंडल अध्यक्ष खेमलाल महतो, संदीप कुशवाहा, केदार महतो, नरसिंह प्रसाद, मेवालाल नाग, कामेश्वर महतो, हेमंत महतो, मोहित कुमार दांगी, सुरेंद्र कुमार दांगी, लालदेव महतो, राहुल देव, उदय राम, सतीश चौबे, विनोद दांगी, ओम प्रकाश कुमार, भोला दांगी, मुकेश ठाकुर, बाणेश्वर महतो सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel