हजारीबाग. शहर के दुर्गा पूजा पंडालों की थीम श्रद्धालुओं को खूब भा रही है. वहीं पंडालों और शहर की गलियों में रंग-बिरंगी रोशनी ने उत्सव का माहौल बना दिया है. कई पूजा पंडालों का रविवार को पट खुल गया. जिसके बाद माता रानी के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी. प्रशासन और समितियां सुरक्षा, व्यवस्था और भक्तों की सुविधा पर विशेष ध्यान दे रही हैं, जिससे हजारीबाग में इस वर्ष की दुर्गापूजा और भी यादगार बन सके.
लाखे में झारखंड विधानसभा का प्रारूप, लेजर लाइट आकर्षण
नूतननगर दुर्गापूजा महासमिति लाखे ने पूजा पंडाल के रूप में झारखंड विधानसभा का प्रारूप बनाया है. इसके निर्माण पर करीब 16 लाख रुपये खर्च किये गये हैं. पंडाल देखने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लग रही है. पंडाल में लेजर लाइट और धार आकर्षण का केंद्र है. मूर्ति का निर्माण अनिल प्रजापति और उनके सहयोगियों द्वारा बांगला शैली में किया गया है.यशवंत नगर, खिरगांव महासमिति यात्रा निकालेगी डोली यात्रा
यशवंत नगर, खिरगांव पूजा महासमिति ने पंडाल निर्माण पर लगभग 10 लाख रुपये खर्च किये है. सोमवार की सुबह छह बजे डोली यात्रा निकाली जायेगी. 8.30 बजे प्राण प्रतिष्ठा, आरती व पुष्पांजलि की जायेगी. 30 सितंबर को 1.44 बजे तक महागौरी का पाठ, एक अक्तूबर को नवमी पूजा, हवन, कन्या पूजन, आरती और पुष्पांजलि होगी. दो अक्तूबर को पत्रिका विसर्जन, अपराजिता पूजा जयंती धारण और प्रतिमा शोभायात्रा दोपहर 12.30 बजे निकाली जायेगी.गो टोली चौक में थर्माकोल से बनी मूर्तियां लोगों का आकर्षण
श्री शारदीय दुर्गापूजा महासमिति, बड़ा बाजार गो टोली चौक ने इस बार भव्य पंडाल का निर्माण किया है. पंडाल के बाहर थर्माकोल से बनी मूर्तियां श्रद्धालुओं को आकर्षित कर रही हैं. समिति की ओर से रविवार को गरीबों के बीच कंबल वितरित किया गया. दो अक्तूबर को माता रानी की शोभायात्रा दोपहर 1:30 बजे निकलेगी. इससे पहले सुहागिनों के लिए सिंदूर का वितरण भी किया जायेगा.
हुरहुरु में बना ढाका का स्वामी मंदिर भी भक्तों को लुभा रहा
हुरहुरु दुर्गापूजा महासमिति ने इस वर्ष पंडाल के रूप में ढाका के स्वामी मंदिर का प्रारूप तैयार कराया है. पंडाल के निर्माण पर करीब 12 लाख रुपये खर्च किये गये हैं. यहां पंडाल एवं श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए चारों ओर सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

