चौपारण. दैहर निवासी राकेश पासवान (30 वर्ष) का शव बच्छई के तालाब से बरामद हुआ. वह 14 अगस्त को अपनी मां एवं पत्नी के साथ ससुराल सिंघरांवा गया था. ससुराल वालों ने बताया कि 15 अगस्त को राकेश खाना खाने के बाद घर से निकला था. जब वह देर शाम तक नहीं लौटा, तो उसकी खोजबीन की गयी, लेकिन कहीं कुछ पता नहीं चला. रविवार को गांव वालों ने उसका शव तालाब में देखा, तो इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंची व शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए बरही भेज दिया. थाना प्रभारी सरोज सिंह चौधरी ने बताया कि मामला हत्या का है या आत्महत्या का, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा.
शासी निकाय समिति के अध्यक्ष बने इंद्रदेव मेहता
इचाक. उच्च विद्यालय बरका खुर्द में शासी निकाय समिति की बैठक हुई. जिसमें कमेटी का पुनर्गठन किया गया. शिक्षाविद सह उच्च विद्यालय सिझुआ के सेवानिवृत्त शिक्षक इंद्रदेव प्रसाद मेहता को अध्यक्ष चुना गया. जबकि पूर्व मुखिया इंद्रदेव प्रसाद मेहता सचिव बनाये गये. मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्रीकांत मेहता, शिक्षक राधेश्याम मेहता, नंदकिशोर शर्मा, धीरेंद्र प्रसाद मेहता, ओमप्रकाश मिश्रा, लिपिक गुड़िया कुमारी के अलावा समिति के सदस्य एवं ग्रामीण मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

