आत्मनिर्भर भारत अभियान विषय पर विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन 14हैज13में- कार्यक्रम का शुभारंभ करते पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास व अन्य हजारीबाग. सदर विधायक सेवा कार्यालय में सोमवार को आत्मनिर्भर भारत अभियान विषय पर विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष विवेकानंद सिंह ने की. संचालन जिला महामंत्री सुनील मेहता एवं धन्यवाद ज्ञापन जिला मंत्री सह संयोजक जय नारायण प्रसाद ने दिया. सम्मेलन में मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व राज्यपाल रघुवर दास ने कहा कि भारत को फिर से सोने की चिड़िया बनाने के लिए स्वदेशी को अपनाना होगा. उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर भारत अभियान का उद्देश्य देश को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है. ताकि हम स्थानीय उद्योगों, नवाचारों और उद्यमिता के माध्यम से विदेशी निर्भरता को कम कर सकें. उन्होंने स्वदेशी उत्पादों के प्रयोग और ग्रामीण उद्योगों के सशक्तीकरण पर बल दिया. विधायक प्रदीप प्रसाद ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत की संकल्पना पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी ने दी थी. कृषि, ग्रामीण विकास, शिक्षा और कौशल विकास पर ध्यान केंद्रित कर ही देश आत्मनिर्भर बन सकता है. प्रदेश उपाध्यक्ष आरती कुजूर ने कहा कि हमें अपने देश की मिट्टी, मेहनत और पसीने से बनी वस्तुओं को अपनाना चाहिए. शेफाली गुप्ता ने कहा कि देशवासियाें को स्वदेशी रोजगार के नये अवसर प्रदान कर सकता है. जिलाध्यक्ष विवेकानंद सिंह ने कहा कि मशीनों के साथ मानवीय कौशल का विकास ही आत्मनिर्भर भारत का वास्तविक स्वरूप है.कार्यक्रम में जिले के विभिन्न मंडलों से सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

