कटकमसांडी. कटकमदाग और बड़कागांव प्रखंड की सीमा पर स्थित हुदुआ जंगल में एक पेड़ से युवती का फंदे से लटका हुआ शव पुलिस ने बरामद किया. शव की पहचान कटकमदाग थाना क्षेत्र के बेंदी झगरबांध निवासी खिरोधर गंझू की 21 वर्षीय पुत्री नेहा कुमारी के रूप में की गयी. बताया गया कि 12 अगस्त की सुबह कुछ युवकों ने नेहा कुमारी को अगवा कर लिया था. पिता की शिकायत पर कटकमदाग थाना में केरेडारी प्रखंड के नावाडीह गांव निवासी निशांत गंझू सहित तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. मामले के बाद पुलिस लगातार तलाश कर रही थी, लेकिन युवती का कुछ पता नहीं चल पा रहा था. शनिवार को सूचना मिली कि हुदुआ जंगल में पेड़ पर शव लटका है. कटकमदाग थाना प्रभारी प्रमोद राय और बड़कागांव पुलिस मौके पर पहुंचे और शव को उतारकर पोस्टमार्टम के लिए शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा. सूत्रों के अनुसार, इस मामले में कटकमदाग पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गयी है. नेहा कुमारी कस्तूरबा विद्यालय कटकमदाग में पढ़ती थी और छुट्टी में गांव आयी हुई थी. 12 अगस्त को जब वह खेत की ओर जा रही थी, तभी तीन-चार युवक उसे मोटरसाइकिल पर बैठाकर फरार हो गये थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

