हजारीबाग. झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के छह दिवसीय छात्र अधिकार पदयात्रा का तीसरे दिन हजारीबाग के नीलांबर-पीतांबर चौक में विद्यार्थियों ने स्वागत किया. इस दौरान जेएलकेएम के केंद्रीय उपाध्यक्ष देवेंद्रनाथ महतो ने कहा कि छात्रवृत्ति नहीं मिलने से सबसे अधिक गांव-देहात के विद्यार्थियों को परेशानी हो रही है. पिछले दो सालों से हजारीबाग जिले में ओबीसी के लगभग 45 हजार विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति बकाया है. इसके बाद भी राज्य सरकार की ओर से कोई पहल नहीं की जा रही है. केंद्रीय सचिव संजय महतो ने कहा कि पार्टी छह सूत्री मांग को लेकर विधानसभा के समक्ष नौ दिसंबर को प्रदर्शन करेगी. पूजा महतो ने खतियान आधारित स्थानीय एवं नियोजन नीति लागू करने की मांग की. वहीं लीलावती महतो ने जेपीएससी, जेएसएससी व जेटेट की सभी लंबित परीक्षाओं का परिणाम शीघ्र प्रकाशित करने की मांग की. दीपक रवानी ने प्रतिवर्ष नियमित परीक्षा कैलेंडर जारी करने व राज्य के सभी सरकारी रिक्त पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया अविलंब शुरू करने की मांग की. पदयात्रा में केंद्रीय उपाध्यक्ष मोतीलाल महतो, जिलाध्यक्ष सरयू साव, माही पटेल, महेंद्र कुमार मंडल, उदय मेहता, विनोद कुमार, रवि कुमार, विनोद महतो, युगल किशोर महतो, बिहारी महतो सहित काफी संख्या में विद्यार्थी शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

