11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सड़कों पर आवारा पशुओं का कब्जा, श्रद्धालु परेशान

पूजा पंडालों तक जाने में श्रद्धालुओं को झेलनी पड़ रही मुसीबत

हजारीबाग. शहर में दुर्गापूजा का उल्लास शुरू हो गया है. कलश स्थापना के साथ ही माता रानी की पूजा व आरती के लिए श्रद्धालु पूजा पंडालों में पहुंच रहे हैं. शाम होते ही पूरा शहर रोशनी से जगमगाने लगता है, लेकिन इस भक्ति के माहौल में श्रद्धालुओं की परेशानी कम नहीं हो रही है. सड़कों पर घूम रहे आवारा मवेशियों से हर वक्त दुर्घटना का भय बना रहता है. भीड़-भाड़ वाली गलियों में अचानक मवेशियों का झुंड निकल आता है. स्थानीय लोगों का कहना है कि कचरे की तलाश में ये पशु कई बार हिंसक हो जाते हैं. इससे बच्चों व बुजुर्गों के लिए बड़ा खतरा बना रहता है. भाजपा नेता श्रद्धानंद सिंह ने नगर निगम को इस संबंध में पत्र भेजा है. शहर के गुरुगोविंद सिंह रोड, सब्जी मंडी, मेन रोड, बंशीलाल चौक, नया व पुराना बस स्टैंड, काली बाड़ी रोड, इंद्रपुरी चौक, जिला परिषद चौक, मटवारी चौक, कोर्रा चौक, हुरहुरु चौक सहित शहर के कई चौक-चौराहों पर आवारा पशुओं का कब्जा है. लोगों ने प्रशासन से तत्काल कदम उठाने की मांग की है. निगम की ओर से कोई ठोस पहल नहीं : लावारिस पशुओं को पकड़ने व नियंत्रण करने के लिए नगर निगम के पास कोई योजना नहीं है. 20वीं पशु गणना के अनुसार एक हजार से ज्यादा लावारिस पशु सड़क पर हैं. सड़कों पर फैली गंदगी व कचरे से लावारिस पशुओं को आसानी से भोजन मिल जाता हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel