हजारीबाग. 203 कोबरा वाहिनी परिसर बरही में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव उल्लास के साथ मनाया गया. बाल कृष्ण की पूजा-अर्चना में अधिकारी, जवानों व उनके परिजनों ने उत्साह के साथ भाग लिया. बाल कृष्ण व राधारानी के रूप में सजे छोटे बच्चों ने मनमोहक छवियां प्रस्तुत की. 203 कोबरा की क्षेत्रीय अध्यक्षा कावा अनुपमा सिंह ने बच्चों को उपहार प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया. उन्होंने कहा कि जन्माष्टमी का यह आयोजन न सिर्फ धार्मिक आस्था का प्रतीक है, बल्कि इससे सौहार्द और भाईचारे की भावना भी मजबूत होती है. मौके पर भजन-कीर्तन, नृत्य-संगीत व दही-हांडी का आयोजन भी हुआ. इस अवसर पर द्वितीय कमान अधिकारी 203 कोबरा गौरव कुमार, सविता एवं द्वितीय कमान अधिकारी गंगवाने कैलाश शंभाजी, नीतू सिंह एवं उप कमांडेंट (प्रशासन) विक्रांत कुमार समेत राजपत्रित अधिकारी, अधीनस्थ अधिकारी, जवानों एवं उनके परिजन मौजूद थे.
गोरहर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की धूम
बरकट्ठा. गोरहर के गाजीहरा में जन्माष्टमी मनाया गया. पर्व पर महतो समाज ने रविवार को भगवान की प्रतिमा को रथ पर सवार कर नगर भ्रमण कराया. गाजीहरा रोड़ स्थित राधाकृष्ण धर्मशाला से बाजे-गाजे के साथ नगर भ्रमण में सैकड़ों की संख्या में महिला, पुरुष और बच्चे शामिल थे. कटहल टोला, रंगीनियां टोला, पासवान टोला, गोरहर चौक होते श्रद्धालु वापस लौट आये. रथ पर भगवान श्रीराम, माता जानकी, भ्राता लक्ष्मण और वीर हनुमान की प्रतिमा थी. गाजीहरा धर्मशाला स्थित राधाकृष्ण मंदिर का जीर्णोद्धार किया गया है, जिसमें सोमवार को भगवान की प्रतिमा की विधिवत स्थापना की जायेगी. नगर भ्रमण में मुखिया प्रेमिका कुमारी, पंसस लखन महतो, गेंदो महतो, कैला महतो, वार्ड सदस्य कुंजलाल महतो, समाजसेवी रामटहल महतो, पूजा समिति के अध्यक्ष भीमसेन कुमार, सचिव अंतु महतो, कोषाध्यक्ष राकेश कुमार, बासुदेव महतो, संजय, विजय, राजू, किशोर समेत काफी संख्या में श्रद्धालु शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

