21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आठ दारोगा और आठ जमादार का स्थानांतरण

एसपी अरविंद कुमार सिंह आठ दारोगा और आठ जमादारों को विभिन्न थानों में स्थानांतरित किया है.

हजारीबाग.

एसपी अरविंद कुमार सिंह आठ दारोगा और आठ जमादारों को विभिन्न थानों में स्थानांतरित किया है. स्थानांतरित किए गए पुलिस पदाधिकारियों को 24 घंटे के अंदर पदस्थापन किए गए थानों में योगदान देने का आदेश दिया. इनमें दारोगा अभय नंदन को सदर से चरही, मो इबरार को कटकमदग से सीसीआर, मदन मुंडा को चौपारण से पब्लिक हेल्प लाइन, सत्यम को लोहसिंघना से मुफ्फसिल, रंजन सिंह को पुलिस केंद्र से मुफ्फसिल, सुभाष मल्लिक को कटकमदाग से चौपारण, मो इकबाल हुसैन को सदर से चलकुशा और श्रवण कुमार को बरही से साइबर थाना स्थानांतरित किया गया. इसके अलावा आठ जामदारों को भी विभिन्न थानों में बदले गए हैं. इनमें रमेश कुमार को पब्लिक हेल्प लाइन से कटकमदाग, रंजीत कुमार को दारू से चरही, सचिदानंद रॉय को चौपारण से इचाक, लक्ष्मण तिवारी को सीसीआर से कटकमदाग, राज कुमार सिंह को गोरहर से अंगो, दिनेश कुमार को चुरचू से गोरहर, देवेंद्र कुमार सिंह को कटकमसांडी से बरही और संजय कुमार को बड़कागांव से ट्रैफिक में तबादला हुआ है. एसपी ने कहा कि विधि व्यवस्था को बेहतर करने को लेकर एसआई और एएसआई का स्थानांतरण किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें