पदमा. उपायुक्त के निर्देश पर रविवार को प्रखंड के दोनईखुर्द के बघरा नदी पर पुल निर्माण का निरीक्षण प्रशासन के लोगों ने किया. बीडीओ निधि रजवार, सीओ मोतीलाल हेंब्रम और कार्यपालक अभियंता अमरेंद्र कुमार ने अपने विभाग के सहायक व कनीय अभियंता के साथ बघरा नदी का निरीक्षण कर पुल निर्माण के लिए मापी करायी. कार्यपालक अभियंता ने बताया कि प्रस्ताव तैयार कर भेजा जायेगा. पुल की लंबाई 60 मीटर होगी. दोनों ओर सड़क बनी हुई है. सड़क निर्माण की मरम्मत का भी प्रस्ताव भेजा जायेगा. बीडीओ ने कहा कि पुल नहीं रहने से ग्रामीण परेशान हैं. उपायुक्त ने इस पुल का निर्माण डीएमएफटी से कराने की बात कही है. पूजा समाप्त होते ही उक्त पुल निर्माण का प्रस्ताव ग्राम सभा से पास कराकर उपायुक्त को भेज दिया जायेगा. मालूम हो कि चार दिन पहले गांव वालों ने शव के साथ नदी पार करने का वीडियो जारी कर अपनी परेशानी बतायी थी.
बड़ा बाजार दुर्गापूजा महासमिति के पंडाल का उदघाटन
हजारीबाग. बड़ा बाजार दुर्गापूजा महासमिति के पूजा पंडाल का उदघाटन रविवार की शाम 5:05 बजे महासमिति के सचिव दीप नारायण निषाद ने ढोल-नगाड़ों की थाप और गगनभेदी नारों के बीच किया. इसके बाद श्रद्धालु माता रानी का दर्शन कर भाव-विभोर हो उठे. पूरा पंडाल जय माता दी के उदघोष से गूंज उठा. पंडाल परिसर भक्तों से भरा था. महिलाएं, बच्चों और बुजुर्गों ने माता रानी से सुख-शांति एवं समृद्धि का आशीर्वाद मांगा. दीप नारायण निषाद ने कहा कि बड़ा बाजार महासमिति केवल भव्य पंडाल और आकर्षक सजावट के लिए ही नहीं बल्कि अनुशासन, भक्ति और सामाजिक एकता की परंपरा के लिए भी जानी जाती है. मौके पर बालगोविंद निषाद, ओम प्रकाश गुप्ता, दिलीप जायसवाल, प्रदीप जैन सहित कई लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

