चौपारण. चौपारण चट्टी सहित इसके आसपास संचालित होटलों में छापामारी के 18 घंटे बाद पुलिस ने गुरुवार को सैक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया. पुलिस ने छापामारी के दौरान होटल परिजात रिजेंसी से गिरफ्तार संचालक विवेक कुमार पासवान (कोडरमा) एवं होटल स्वर्ण प्लेस के मालिक रामबल्लभ सिंह पर केस दर्ज कर जेल भेज दिया. दोनों पर अनैतिक कार्य के लिए युवक-युवतियों को बिना होटल के रजिस्टर में इंट्री किये मोटी रकम लेकर कमरा उपलब्ध कराने का आरोप है. छापामारी के दौरान दोनों होटल से युवक एवं युवती को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा गया था. इसके अलावा सैक्स रैकेट से संबंधित कई साक्ष्य भी होटल से मिले हैं. थाना प्रभारी सरोज सिंह चौधरी ने बताया कि यह कार्रवाई वरीय पुलिस अधिकारी के निर्देशन में की गयी थी. सूचना थी कि चौपारण के होटलों में मोटी रकम लेकर देह व्यापार का धंधा चलाया जा रहा है. सूचना के बाद डीएसपी अजीत कुमार विमल के मार्गदर्शन में छापामारी दल का गठन किया गया. दल में पुलिस निरीक्षक चंद्रशेखर कुमार, थाना प्रभारी सरोज सिंह चौधरी, अनि रवि रंजन, बादल महतो सहित महिला पुलिस शामिल थीं.
रजिस्टर की जांच में युवक-युवतियों की इंट्री नहीं मिली
पुलिस ने मामले की जांच के बाद होटल से पकड़े गये दो युवक एवं दो युवतियों को उनके परिजनों को नियम संगत शर्त पर सौंप दिया. होटल से जब्त दैनिक रजिस्टर की जांच में पता चला कि पकड़े गये युवक-युवतियों की कहीं इंट्री नहीं थी. इस कार्रवाई से होटलकर्मी एवं संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है. चौपारण में चर्चा का बाजार गर्म है. लोगों को यह बात गले से नीचे नहीं उतर रही है कि यहां भी इस तरह का कारनामा होटलों में हो रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

