16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बालू लदे सात ट्रैक्टर जब्त

सीओ के नेतृत्व में कार्रवाई

बरही/केरेडारी. बालू के उत्खनन पर एनजीटी के प्रतिबंध के बावजूद प्रखंड में बालू का अवैध कारोबार जारी है. सीओ अमित किस्कू के नेतृत्व में प्रशासन ने सोमवार को अवैध बालू लदे छह ट्रैक्टरों को पकड़ा. सभी ट्रैक्टर को जब्त कर थाना ले जाया गया है. अंचल निरीक्षक रीतलाल रजक ने पकड़े गये ट्रैक्टर के मालिकों के विरुद्ध बरही थाना में प्राथमिकी दर्ज़ करायी है. इधर, केरेडारी सीओ रामरतन कुमार वर्णवाल ने सोमवार को अवैध बालू लदे एक ट्रैक्टर को जब्त किया. ट्रैक्टर पर लगभग 100 सीएफटी बालू लोड था. ट्रैक्टर को केरेडारी थाना में रखा गया है. मामले में उक्त ट्रैक्टर मालिक व चालक पर प्राथमिकी दर्ज करने के लिए सीओ ने केरेडारी थाना में आवेदन दिया है.

गोदाम के निरीक्षण के लिए दंडाधिकारी नियुक्त

कटकमसांडी. उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह ने कटकमसांडी प्रखंड स्थित झारखंड राज्य खाद्य निगम (जेएसएफसी) गोदाम के निरीक्षण के लिए हजारीबाग दंडाधिकारी भूषण कुल्लू को नियुक्त किया है. एक दिन पहले गोदाम के निरीक्षण के लिए पहुंचे उपायुक्त ने गोदाम में खाद्यान्न के भंडारण व उसके रख रखाव पर नाराजगी जाहिर की थी. इधर, डीलरों ने मांग की है कि उपायुक्त अपनी उपस्थिति में अनाज का वितरण करायें. डीलरों का आरोप है कि गोदाम में राशन लेने के दौरान अनाज में कटौती कर दी जाती है. इसे लेकर सवाल करने पर गोदाम के एजीएम धमकाते हैं. लाभुकों को कम अनाज देने पर जब वे कम राशन नहीं लेना चाहते, तो फिर डीलरों को राशन कम क्यों दिया जाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel