29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

इचाक के सात अखाड़ों ने निकाली झांकी

इस दौरान गाजे-बाजे के बीच रामभक्त झूमते रहे.

Audio Book

ऑडियो सुनें

इचाक. रामनवमी पर्व के अवसर पर महादशमी की देर शाम इचाक के सात अखाड़ों व क्लबों द्वारा झांकी निकाली गयी. इस दौरान गाजे-बाजे के बीच रामभक्त झूमते रहे. जय श्रीराम के जयकारे से पूरा इचाक गूंज उठा. झांकी देखने के लिए रात भर महिला-पुरुषों की भीड़ इचाक बाजार में उमड़ पड़ी. दशमी मेला को लेकर इचाक बाजार में लोग उत्साहित दिखे. झांकियां इचाक बाजार, मेन रोड, परियोजना स्कूल, इचाक थाना गली, लोहारटोली, बुढ़िया माता मंदिर चौक, बड़ी मस्जिद होकर गुजरी. मंगलवार की देर शाम जुलूस का समापन हो गया. आरएफसी क्लब पुराना काली मंडा कुटुमसुकरी, दिलदार संघ बड़ा अखाड़ा, नया काली मंडा इचाक, उपकार संघ लोहारटोली, बजरंग दल छावनी अखाड़ा, शांति क्लब हदारी एवं आदर्श बीना क्लब पुराना इचाक की ओर से झांकी के साथ जुलूस निकाला गया. रामायण के विभिन्न प्रसंगों पर आधारित झाकियां लोगों आकर्षित कर रही थी. विधि व्यवस्था को बनाये रखने में प्रशासनिक अधिकारी,पुलिस प्रशासन व क्लब के सदस्यों ने अहम भूमिका निभायी. प्रशिक्षु आइपीएस सह थाना प्रभारी श्रुति, बीडीओ संतोष कुमार, सीओ रामजी प्रसाद गुप्ता, निवर्तमान थाना प्रभारी संतोष कुमार एवं सशस्त्र बल के जवान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मुस्तैद दिखे. बड़ी मस्जिद इचाक के पास मुस्लिम समुदाय के लोगों ने स्टॉल लगा कर चना, गुड, शरबत एवं पानी का वितरण किया. इस कार्य में मो हकीक, मुन्ना मलिक, मौलाना मोख्तार, मो अख्तर, मो सिकंदर , मो महबूब, कयामुद्दीन अंसारी, मो सराज खलीफा, मो कलाम, अबदुल समद, मो इस्लाम,आफताब आलम, मो सद्दाम समेत अन्य लोगों ने सहयोग किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel