21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्कॉर्पियो पलटा, चालक घायल

जीटी रोड पर करियातपुर के पास दुर्घटना

बरही. जीटी रोड पर रविवार को करियातपुर के पास एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया. हादसे में स्कॉर्पियो चला रहा संदीप कुमार (ग्राम कोरियाडीह निवासी) घायल हो गया. उसे बरही अनुमंडलीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया है. वहीं स्कॉर्पियो में परिवार के तीन और लोग बैठे थे, जो सही सलामत है. बताया गया कि परिवार के छठियारी का कार्यक्रम था. संदीप परिवार के लोगों के साथ बरही बाजार से सामान खरीदकर घर कोरियाडीह लौट रहा था. वह वाहन इतनी तेज गति से चला रहा था कि पलटने के बाद वाहन सड़क पर करीब 20 फीट तक घिसटता चला गया. करियातपुर बाजार के पास मौजूद लोगों ने वाहन में फंसे लोगों को निकाला व गंभीर रूप से घायल संदीप कुमार को हॉस्पिटल पहुंचाया.

जुआ अड्डा लूटकांड का अभियुक्त गिरफ्तार

इचाक. वर्ष 2023 में डंडई सेवाने नदी पुल के समीप जुआ अड्डा में लूट एवं गोलीबारी की घटना में शामिल अभियुक्त महेंद्र कुमार (पिता किशोरी साव, ग्राम सीतागढ़ थाना मुफ्फसिल निवासी) को इचाक पुलिस ने गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया. पुलिस के अनुसार महेंद्र कुमार पर इचाक थाना में कांड संख्या 55/2023 के तहत मामला दर्ज है. जिसमें वह फरार चल रहा था. मामले के अन्य अभियुक्तों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel