कटकमसांडी. हजारीबाग जिला प्रज्ञा केंद्र का पुनर्गठन पेलावल दक्षिणी पंचायत सचिवालय में हुआ. जिसमें जिले के विभिन्न प्रखंडों से पंचायत भवन में कार्य करने वाले प्रज्ञा केंद्र संचालक शामिल हुए. बैठक में पुरानी कमेटी को भंग कर नयी कमेटी का गठन किया गया. इसमें जिला अध्यक्ष संगम कुमार गहलौत, सचिव मोती सिह, महासचिव ख्याली कुमार साव, सुजीत कुमार श्रीवास्तव, पिंटू कुमार साव, सुशील कुमार, सोहेल अहमद, कोषाध्यक्ष संजय प्रसाद, राजेंद्र कुमार पासवान, टेकनारायण महतो, मीडिया प्रभारी इरशाद आलम, मिथलेश कुमार, सुशांत सोनी, अजीत कुमार, तहशीन रजा, मुख्य संरक्षक नौशाद असवर, अनिल कुमार, कंचन देवी, राजू महतो, अशोक कुमार गुप्ता, विरेंद्र कुमार, अमित कुमार, अरुण कुमार, मो हदीश चुने गये.
उच्च विद्यालय बुंडू प्रधानाध्यापक से स्पष्टीकरण
हजारीबाग. केरेडारी प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय बुंडू के प्रधानाध्यापक पर कार्रवाई होगी. डीइओ प्रवीण रंजन ने बताया कि प्रधानाध्यापक रविवार को शिक्षा से जुड़े एक कार्यक्रम में शामिल थे. उनका पहनावा एवं कार्यक्रम में अमर्यादित आचरण पर डीसी शशि प्रकाश सिंह के निर्देश के बाद कार्यक्रम से बाहर किया गया. डीइओ ने कहा कि प्रधानाध्यापक अविनाश कुमार से स्पष्टीकरण पूछा गया है. जवाब संतोषजनक नहीं मिलने पर उन्हें प्रधानाध्यापक के पद से हटाया जायेगा. निलंबित भी किया जा सकता है. वहीं, आगे की कार्रवाई के लिए विभाग के वरीय अधिकारियों को पत्र लिखकर आदेश लिया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

