हजारीबाग. सदर प्रखंड में सुब्रतो कप फुटबॉल प्रतियोगिता 21 जून को संपन्न हो गयी. संत रॉबर्ट मवि मैदान में टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. इसका उदघाटन प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी नागेश्वर सिंह एवं प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी रश्मि सिंह ने किया. मौके पर बीइइओ ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ विद्यालयों में खेल का आयोजन भी जरूरी है. खेलकूद से विद्यार्थियों का शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है. प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला अंडर-12 बालक (लिटिल चैंप) वर्ग में संत रॉबर्ट मवि ने एनएससी बोस को 3-0 से पराजित किया. वहीं अंडर-15 बालक वर्ग में संत रॉबर्ट मवि जिला स्कूल (सीएम उत्कृष्ट) को 2-0 से पराजित कर विजेता बना. वहीं अंडर-17 बालक का फाइनल मुकाबला आश्रम आवासीय विद्यालय भेलवारा एवं संत रोबर्ट प्लस टू उवि हजारीबाग के बीच खेला गया. इस रोमांचक मुकाबले में आश्रम आवासीय विद्यालय भेलवारा ने संत रोबर्ट प्लस टू उवि को 1-0 से पराजित कर विजेता की ट्रॉफी अपने नाम की. प्रतियोगिता के अंत में विजेता व उपविजेता टीमों को अतिथियों ने ट्रॉफी देकर सम्मानित किया. मौके पर प्रतियोगिता में शामिल सभी स्कूल के शिक्षक, विद्यार्थी एवं खेलप्रेमी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

