19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सड़क निर्माण में अनियमितता को लेकर कार्य बंद कराया

ठेकेदार पर मनमानी का आरोप

बरकट्ठा. बरकट्ठा अडवार में कोशो से धोबारी भाया डुमरडीहा तक बन रही सड़क में अनियमितता को लेकर ग्रामीणों ने कार्य बंद करा दिया. ग्रामीणों का आरोप है कि जीएसबी जंगली पत्थर व मिट्टी मिलाकर की जा रही है. मेटेरियल भी निम्म स्तर का है. जीएसबी में स्टोन डस्ट व बालू की मात्रा नहीं के बराबर है. निर्माण स्थल पर विभागीय अधिकारी उपस्थित नहीं रहते हैं. ऐसे में ठेकेदार मनमानी कर रहा है. इसलिए कार्य बंद करा दिया गया है. ग्रामीण शंकर साव ने सड़क निर्माण कार्य की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है. जानकारी के अनुसार कोशो से धोबारी, डुमरडीहा तक सात किमी सड़क करीब सात करोड़ रुपये की लागत से बनायी जानी है. शंकर साव, मनोज मुर्मू समेत अन्य ग्रामीणों ने बताया कि आजादी के बाद पहली बार जंगलों व पहाड़ों के बीच बसे ग्राम धोबारी, डुमरडीहा समेत कई गांव के टोले को प्रखंड मुख्यालय से जोड़ा जा रहा है. इस बाबत बरकट्ठा विधायक अमित कुमार यादव ने कहा कि विकास कार्य में अनियमितता कतई बर्दाश्त नहीं की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel