20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शिक्षा की गुणवत्ता सुधारना हम सभी की जिम्मेदारी : डीसी

सीबीएसइ एवं जैक परीक्षा में जिला स्तर पर टॉप करनेवाले छात्र-छात्राएं हुए सम्मानित

हजारीबाग. मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय, जिला स्कूल हजारीबाग प्रांगण में उच्च विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों एवं प्रभारी प्राचार्यों के साथ एक दिवसीय अभिमुखीकरण कार्यक्रम सह बैठक रविवार को हुई. अध्यक्षता उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह ने की. कार्यक्रम में सीबीएसइ एवं जैक परीक्षा में जिला स्तर पर अव्वल रहे नौ छात्र-छात्राओं एवं उनके परिजनों को उपायुक्त ने सम्मानित किया. छात्र-छात्राओं को दो लाख एवं एक लाख रुपये का चेक, लैपटॉप, मोबाइल, बैग एवं प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया गया. कार्यक्रम में जो बच्चे शामिल नहीं हो सके, उनके माता-पिता को यह सम्मान दिया गया.मौके पर उपायुक्त ने कहा कि आपके हाथों में नेशन बिल्डिंग जैसे महत्वपूर्ण कार्य की जिम्मेदारी है. बच्चे देश का भविष्य हैं. प्रधानाध्यापक केवल स्वयं को सरकारी शिक्षक नहीं समझें, बल्कि विद्यालय के सभी कामों में प्रशासकीय अधिकारी के रूप में अपनी भूमिका निभायें. शिक्षा का स्तर सुधारने के लिए विभिन्न स्तरों पर ठोस कार्य करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि कक्षाएं समाप्त होने के बाद प्रतिदिन कम से कम एक घंटे अतिरिक्त बैठक कर कक्षा का संचालन करें. विद्यार्थियों की उपस्थिति और प्रगति का आकलन करें. विद्यार्थियों का पाठ्यक्रम समय पर पूरा कराने के लिए निरंतर मॉनिटरिंग करें. शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए कार्ययोजना बनाकर पढ़ाई करायें. विद्यालयों में विद्यार्थियों की 75 प्रतिशत उपस्थिति जरूरी है. अधिक से अधिक विद्यार्थियों को प्रोजेक्ट रेल से जोड़ें. विद्यार्थियों को पिछले पांच वर्षों के प्रश्न पत्रों का अभ्यास कराने सहित अन्य सुझाव भी दिये. उपायुक्त ने कहा कि शिक्षा की गुणवत्ता सुधारना हम सभी की जिम्मेदारी है.

जैक बोर्ड के सम्मानित होनेवाले विद्यार्थी :

इंदिरा गांधी बालिका उवि, हजारीबाग कक्षा 10वीं की रितु कुमारी, अमृता गुप्ता, पूजा कुमारी एवं शिवानी कुमारी, आरएन प्लस टू हाइस्कूल पदमा (कक्षा 12वीं, कला संकाय) प्रेरणा कुमारी, प्लस टू हाइस्कूल बड़कागांव (कक्षा 12वीं) के किशोर कुमार, विष्णुगढ़ इंटर कॉलेज (कक्षा 12वीं विज्ञान संकाय) के हिमांशु कुमार शामिल हैं.

सीबीएसइ बोर्ड के सम्मानित होनेवाले विद्यार्थी :

संत जेवियर स्कूल हजारीबाग (कक्षा 10वीं) के दिव्य प्रकाश, डीएवी पब्लिक स्कूल एनटीएस बरकाकाना (कक्षा 12वीं) के तान्या महतो शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel