हजारीबाग. छड़वा डैम का जलस्तर शनिवार को घटकर 28.5 फीट तक पहुंच गया है. जानकारी के अनुसार, डैम के क्षतिग्रस्त सात नंबर फाटक से अब भी संचित पानी का बहाव लगातार जारी है. लगातार बहाव के कारण जलस्तर में डेढ़ फीट की कमी आयी है, लेकिन अभी भी मरम्मत कार्य शुरू करने की स्थिति नहीं बनी है. नगर निगम के अधिकारियों ने बताया कि डैम की मरम्मत तभी शुरू की जायेगी, जब पानी का स्तर 26 फीट तक आ जायेगा. फिलहाल डैम की सुरक्षा और आसपास के इलाकों की लगातार निगरानी की जा रही है ताकि किसी प्रकार की अप्रिय स्थिति न उत्पन्न हो. गौरतलब है कि दो अक्तूबर को डैम का सात नंबर फाटक अचानक क्षतिग्रस्त हो गया था, जिसके बाद सुरक्षा की दृष्टि से एहतियाती कदम उठाये गये थे. निगम के इंजीनियरों और तकनीकी टीम ने क्षति का निरीक्षण कर रिपोर्ट तैयार की है. प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे डैम क्षेत्र के आसपास अनावश्यक रूप से न जायें और अफवाहों पर ध्यान नहीं दें. स्थिति पर पूरी तरह नियंत्रण है तथा जल्द ही पानी घटने के बाद मरम्मत कार्य प्रारंभ किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

