10हैज104 – पीएचईडी और निगम पदाधिकारियों के साथ बैठक करते नगर आयुक्त हजारीबाग. छड़वा डैम के क्षतिग्रस्त फाटक की मरम्मत को लेकर नगर आयुक्त योगेंद्र प्रसाद ने शुक्रवार को पेयजल एवं स्वच्छता विभाग और नगर निगम के अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में डैम के जल स्तर और फाटक की स्थिति की समीक्षा की गयी. पीएचइडी के कार्यपालक पदाधिकारी अनिल कुमार गुप्ता ने बताया कि डैम में कुल 14 फाटक हैं. हाल की मूसलधार बारिश में एक फाटक क्षतिग्रस्त हो गया, जिससे बड़ी मात्रा में पानी बह गया और दुर्घटना की आशंका उत्पन्न हो गयी. नगर निगम के कार्यपालक अभियंता रमेश कुमार सिंह ने बताया कि फाटक संख्या 5 और 7 क्षतिग्रस्त हैं, जिन्हें शीघ्र मरम्मत की आवश्यकता है.नगर आयुक्त ने निर्देश दिया कि क्षतिग्रस्त फाटकों की मरम्मति प्राथमिकता के आधार पर जल्द शुरू की जाये. उन्होंने कहा कि जल स्तर कम होने पर सभी फाटकों और सिस्टम की समग्र मरम्मति की जायेगी. छड़वा डैम का निर्माण 1952 में शहर की पेयजल आपूर्ति के लिए किया गया था, जिसकी जल संग्रहण क्षमता 30 फीट है. वर्तमान में जल स्तर 26.5 फीट है. बैठक में सहायक नगर आयुक्त विपिन कुमार, अरुण बाउरी, रक्षित कुमार, विनय कुमार, निरंजन सिंह सहित कई अधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

