12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बीआरपी-सीआरपी जिला महासंघ का पुनर्गठन

प्रविंद सिंह चुने गये अध्यक्ष, जिला कार्यकारिणी में 16 प्रखंडों से एक-एक सदस्य शामिल

हजारीबाग. लंबे समय बाद रविवार को प्रखंड साधन सेवी (बीआरपी)-संकुल साधन सेवी (सीआरपी) जिला महासंघ का पुनर्गठन किया गया. अध्यक्ष प्रविंद कुमार सिंह बनाये गये. वहीं सचिव ओमप्रकाश कुमार, उपाध्यक्ष संतोष कुमार गौतम एवं कोषाध्यक्ष हृदयांशु कुमार, उप सचिव प्रभु साव चुने गये हैं. केंद्रीय सदस्य में भीम कुमार गोस्वामी, मीडिया प्रभारी परमानंद पांडेय, प्रवक्ता अजय दास का चयन किया गया है. सभी 16 प्रखंडों से एक-एक सदस्य को जिला कार्यकारिणी में शामिल किया गया है. इसमें केरेडारी प्रखंड से राजेश कुमार तिवारी, बरही से द्वारिका प्रसाद चौधरी, चौपारण से शैलेंद्र कुमार पांडेय, बरकट्ठा से रामकृष्ण पांडेय, इचाक से रविंद्र कुमार रवि, पदमा से जयशंकर सिंह, कटकमसांडी से शिशुपाल सिंह, चुरचू से राजेश सिन्हा, डाड़ी से लालधन महतो, बड़कागांव से दीपक कुमार, दारू से सहदेव प्रसाद, कटकमदाग से मुस्ताक आलम, टाटीझरिया से दयाल प्रसाद, सदर एवं नगर से आनंद कुमार सिंह, विष्णुगढ़ से मिथिलेश शर्मा का नाम शामिल है. कार्यक्रम स्थल संत रॉबर्ट स्कूल प्रांगण में नये पदाधिकारियों का माला पहनकर स्वागत किया गया. प्रविंद कुमार सिंह ने कहा कि कमेटी से जुड़े एक-एक सदस्यों की समस्या का समाधान होगा. पर्यवेक्षक के रूप में केंद्रीय कमेटी के महासचिव अमर कुमार खत्री मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel