16.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जनजातीय भाषा परीक्षा पास नहीं करनेवाले लिपिकों से राशि वसूलें

आरजेडीइ ने सात जिले के शिक्षा अधिकारियों को दिया पत्र

हजारीबाग. क्षेत्रीय संयुक्त शिक्षा निदेशक (आरजेडीइ) प्रभारी प्रवीण रंजन ने शनिवार देर शाम पत्र जारी किया है. पत्र की प्रति उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल के अधीन सभी सात जिले हजारीबाग, चतरा, कोडरमा, गिरिडीह, बोकारो, धनबाद एवं रामगढ़ के शिक्षा अधिकारियों को दी गयी है. इसमें डीइओ, डीएसइ, अनुमंडल शिक्षा पदाधिकारी, क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी, डाइट प्राचार्य एवं संस्कृत उच्च विद्यालय के प्रबंधक शामिल हैं. वहीं, इसकी सूचना प्रमंडलीय आयुक्त सहित विभागीय सचिव एवं निदेशक (माध्यमिक शिक्षा विभाग) को दी गयी है. प्रभारी आरजेडीइ श्री रंजन ने बताया कि शिक्षा विभाग से सेवानिवृत्त लिपिक राज कुमार राम (ओकनी, नियर काली मंदिर, हजारीबाग) की शिकायत को गंभीरता से लिया गया है. पूरे प्रमंडल के अलग-अलग शिक्षा कार्यालयों में लगभग 500 से अधिक लिपिक कार्यरत हैं. वहीं, अकेले हजारीबाग जिले के अलग-अलग शिक्षा कार्यालयों में लगभग 100 से अधिक लिपिक कार्यरत हैं. कार्मिक एवं प्रशासनिक सुधार राजभाषा विभाग (झारखंड सरकार) की अधिसूचना संख्या 499 दिनांक 31 अगस्त 2010 के अनुसार वार्षिक वेतन वृद्धि में लाभ लेने से पहले एक-एक लिपिक को जनजातीय भाषा परीक्षा पास करना अनिवार्य किया गया है. इधर शिकायत के अनुसार कई लिपिकों ने बगैर जनजातीय भाषा परीक्षा उत्तीर्ण किये लंबे समय से वार्षिक वेतन वृद्धि का लाभ ले लिया है. आरजेडीइ ने शिक्षा अधिकारियों से वैसी लिपिक की पहचान कर सभी से ब्याज के साथ पैसे की वसूली कर रिपोर्ट मांगी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel