बरकट्ठा. प्रखंड क्षेत्र में शुक्रवार को तेज बारिश से दो खपरैल घर गिर गये. ग्राम पंचरुखी तिलैया निवासी बड़की देवी (पति वासुदेव सोरेन) का कच्चा मकान बारिश भरभरा कर गिर गया. सूचना मिलने पर मुखिया प्रतिनिधि डेगलाल साव ने नुकसान का जायज़ा लिया. पीड़ित परिवार को आवास दिलाने का आश्वासन दिया. वहीं ग्राम गैड़ा निवासी बालेश्वर राणा का खपरैल मकान गिरने से बछिया घायल हो गयी. वहीं घरेलू सामान व खाने-पीने की सामग्री बर्बाद हो गयी. अब घरवालों के समक्ष विकट स्थिति उत्पन्न हो गयी है. इधर एक अक्तूबर की रात बारिश से शिलाडीह निवासी प्रदीप पांडेय (पिता कामेश्वर पांडेय) का खपरैल मकान ध्वस्त हो गया. प्रदीप पांडेय ने बताया कि आवास के लिए कई बार जनप्रतिनिधि और प्रखंड कार्यालय के कर्मचारियों से संपर्क किया, लेकिन आवास नहीं मिला. उन्होंने स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी और जनप्रतिनिधि से आवास दिलाने की गुहार लगायी है.
सीनियर योगा कंपटीशन में भाग लेंगी कई प्रतिभागी
हजारीबाग. अखिल भारतीय स्तर पर सीनियर योगा कंपीटीशन नौ से 12 अक्तूबर तक मैसूर (कर्नाटक) में होगा. आयोजक योगा फेडरेशन अॉफ इंडिया है. इस कंपीटीशन में हजारीबाग के विभिन्न आयुवर्ग की प्रतिभागी शामिल होंगी. इनमें सौम्या (18-21 वर्ष), सृष्टि जैन (30-35 वर्ष), अनिता गोस्वामी (35-45 वर्ष), मधुबाला कुमारी व रेणु कुमारी (45 वर्ष) शामिल हैं. ये सभी राज्य स्तरीय कंपटीशन में चयनित होकर भाग लेंगी. योग एसोसिएशन के संरक्षक भैया मुरारी सिन्हा, अध्यक्ष राकेश गुप्ता, उपाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, रीना सिंह, सचिव रविंद्र कुमार, संयुक्त सचिव ज्ञानोदय कुमार, अभिषेक सिंह, शत्रुंजय कुमार, विकास कुमार दास ने सभी को बधाई दी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

