चौपारण. चौपारण चट्टी सहित आसपास के क्षेत्रों में संचालित होटलों में पुलिस ने बुधवार को छापामारी की. पुलिस की इस कार्रवाई से होटल संचालकों एवं कर्मियों में हड़कंप मचा हुआ है. छापामारी दल ने दो अलग-अलग होटल से युवती सहित आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लिया है. जिनसे पूछताछ की जा रही है. पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ संचालक द्वारा होटल में देह व्यापार का धंधा चुपके चोरी से चलाया जा रहा है. थाना प्रभारी सरोज सिंह चौधरी ने कहा कि छापामारी चल रही है. कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. पूरे मामले की जांच चल रही है. जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. चतरा रोड में संचालित दो होटल से संचालक एवं कर्मियों को हिरासत में लिया गया है. होटल से दैनिक रजिस्टर भी जब्त किया गया है. खबर लिखे जाने तक प्रशासन की छापामारी जारी थी.
सड़क दुघर्टना में युवक की मौत
कटकमसांडी. पेलावल थाना क्षेत्र के छड़वा डैम के पास बुधवार को सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गयी. पुलिस को मृतक के पास से मिले आधार कार्ड के अनुसार उसकी पहचान बांका गांव के उपेंद्र यादव के रूप में हुई है. घटना की सूचना मिलते ही बांका गांव में मातम छा गया. कटकमदाग पंचायत की मुखिया मंजू देवी ने मृतक के परिजनों को सरकारी नियमानुसार सुविधा उपलब्ध कराने की बात कही. इधर गदोखर पंचायत के मुखिया नारायण साव ने बताया कि सड़क दुघर्टना की सूचना मिली, तो इसकी जानकारी पेलावल ओपी प्रभारी वेद प्रकाश पांडेय को दी. ओपी प्रभारी ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हजारीबाग भेज दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

