हजारीबाग. जिले के विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों में बिजली आपूर्ति एवं अन्य बुनियादी सुविधा बहाल करने को लेकर डीडीसी रिया सिंह ने शनिवार को समीक्षा बैठक की. डीडीसी ने जिले के आंगनबाड़ी केंद्रों में बिजली कनेक्शन की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की. उन्होंने बिजली विभाग के संबंधित अभियंता से कहा कि जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में 15 दिनों के भीतर विद्युत कनेक्शन किया जाये. आंगनबाड़ी केंद्रों में बिजली कनेक्शन नहीं रहने से संबंधित सीडीपीओ एवं बिजली विभाग के अभियंता समय सीमा के भीतर समर्पित करें. डीडीसी ने सभी संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि आंगनबाड़ी केंद्रों में शौचालय निर्माण एवं रेन वाटर हार्वेस्टिंग के कार्यों की प्रगति में तेजी लाकर समयबद्ध कार्य पूरा करें. साथ ही इसकी प्रगति रिपोर्ट समर्पित करें. उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों में मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता बच्चों एवं माताओं के स्वास्थ्य, पोषण एवं प्रारंभिक शिक्षा के लिए जरूरी है. इस दिशा में लापरवाही बरतने पर गंभीरता से लिया जायेगा. बैठक में समाज कल्याण पदाधिकारी शिप्रा सिन्हा, बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता, संबंधित बीडीओ, सीडीपीओ, महिला पर्यवेक्षिका व अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

