इचाक. मनाई गांव में नवनिर्मित शिव एवं हनुमान मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा अनुष्ठान को लेकर पांच दिवसीय श्री श्री 1008 हनुमंत रुद्र महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है. इसकी तैयारी जोरों पर है. यज्ञ की शुरुआत पांच मई को कलश यात्रा के साथ होगी. छह मई को मंडप बेदी पूजन, अरणी मंथन, अग्नि प्राकट्य, हवन, महाआरती एवं जलाधिवास, सात मई को मंडप वेदी पूजन, हवन अन्नाधिवास एवं आरती, आठ मई को मंडप वेदी पूजन, हवन, घृत, पुष्प, मिष्ठान फलाधिवास एवं महाआरती, नगर भ्रमण, शैयाधिवास एवं नौ मई को प्रातः वेदी पूजन, महा स्नान, शिव परिवार प्राण प्रतिष्ठा, हवन यज्ञ की पूर्णाहुति, कन्यापूजन, आरती पुष्पांजलि यज्ञ समापन एवं भंडारा का आयोजन किया जायेगा. ज्ञात हो कि मंदिर का निर्माण जगदीश साव ने कराया है. महायज्ञ आज्ञाचार्य प्रीतम पाठक बनारस, उपाचार्य अरुण कुमार शास्त्री भुसाई समेत कई पंडित संपन्न करायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

