हजारीबाग. नूतननगर क्षेत्र के लोगों के लिए इन दिनों बिजली संकट बड़ी समस्या बन गयी है. पिछले एक सप्ताह से उपभोक्ताओं को नियमित बिजली नहीं मिल पा रही है. हालत यह है कि त्योहार के मौके पर भी मुहल्ले अंधेरे में डूबे हैं. उपभोक्ताओं का कहना है कि विभाग उनसे शहर टैरिफ के अनुसार बिजली बिल तो वसूलता है, लेकिन सुविधा ग्रामीण इलाकों से भी बदतर है. लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द स्थिति नहीं सुधरी, तो सड़क पर उतर कर आंदोलन करेंगे. उपभोक्ता उमेश गुप्ता ने बताया कि तीन-चार महीने से लगातार बिजली की समस्या बनी हुई है. दो-तीन घंटे भी सही तरीके से बिजली नहीं मिल रही है. दीपक कुमार ने कहा कि स्थिति इतनी खराब है कि इनवर्टर की बैटरी तक चार्ज नहीं हो पा रही है. त्योहार में गली-मुहल्ले अंधेरे में रहने से चोरी का डर बना रहता है. रवींद्र ने कहा कि पूजा पंडालों में आरती के समय बिजली गुल हो जा रही है, जिससे श्रद्धालुओं को परेशानी होती है. उमेश पासवान का कहना है कि बच्चों की पढ़ाई लगातार प्रभावित हो रही है. वहीं देव चौहान ने कहा कि अनियमित बिजली आपूर्ति के कारण दशहरा का माहौल भी फीका पड़ गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

